Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेंद चमकाने के लिए लार और पसीने का विकल्प तैयार करेगी बॉल बनाने वाली कंपनी

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 05 May 2020 08:28 AM (IST)

    बॉल बनाने वाली कंपनी kookaburra गेंद को चमकाने के लिए लार और पसीने के विकल्प को तैयार करेगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गेंद चमकाने के लिए लार और पसीने का विकल्प तैयार करेगी बॉल बनाने वाली कंपनी

    मेलबर्न, पीटीआइ। कोरोना वायरस की वजह से हाल ही में सामने आया था कि गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने का प्रयोग नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस संक्रमण के फैलने का कारण ये भी है कि ये वायरस थूक और पसीने से भी फैलता है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के इस प्रस्ताव को तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने नकार दिया है, लेकिन गेंद बनाने वाली एक कंपनी ने एक ऐसा पदार्थ बनाने का फैसला किया है, जो कि गेंद पर लार या पसीना का काम करेगा और गेंद की चमक बनी रहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट गेंद निर्माता कूकाबुरा (Kookaburra) लार और पसीने के विकल्प के तौर पर जल्द ही वैक्स एप्लिकेटर तैयार करेगा, जो कोविड-19 के बाद के क्रिकेट जगत में गेंदबाजों को गेंद चमकाने में मदद करेगा। ऐसे में साफ है कि गेंद बनाने वाली कंपनियां खुद क्रिकेट को शुरू कराने की कोशिश में हैं, क्योंकि उनका कारोबार भी इस खेल पर निर्भर करता है। 

    ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बेहद संक्रामक बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जा सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार आइसीसी गेंद को चमकाने के लिए अंपायरों की निगरानी में कृत्रिम चीजों का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। इस स्थिति में कूकाबुरा ने वैक्स एप्लिकेटर तैयार करने की शुरुआत कर दी है, जो कि एक महीने के अंदर तैयार हो जाएगा।

    कूकाबुरा समूह के प्रबंध निदेशक ब्रेट इलियट ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा का शोध एवं विकास केंद्र गेंद को चमकाने के पारंपरिक तरीके के विकल्प को तैयार करने पर काम कर रहा है। हमने क्रिकेट गेंद को चमकाने के लिए खास तरह का वैक्स फार्मूला तैयार किया है। खिलाड़ी या अंपायर गेंद को चमकाने के लिए इस स्पंजनुमा वस्तु को उस पर लगाएंगे, जिसके बाद गेंदबाज अपनी गेंद को पोशाक पर रगड़कर पारंपरिक तरीके से उसे चमका सकता है।"