WI vs AUS: वेस्टइंडीज के साथ हुई बेईमानी? अंपायर्स की 4 बड़ी गलती के मिले सबूत
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में खराब अंपायरिंग देखने को मिली। मैच के दौरान दो फैसलों ने विवाद को जन्म दे दिया। इस खराब अंपायरिंग का शिकार वेस्टइंडीज को होना पड़ा। जिसके चलते मेजबान देश बड़ी बढ़त बनाने से चूक गया।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में खराब अंपायरिंग। फोटो- सोशल मीडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। एकतरफ जहां, मैच गेंदबाजों का दबदबा देखा गया। दो दिन के अंदर कुल 24 विकेट गिरे। वहीं, दूसरी तरफ खराब अंपायरिंग भी देखने को मिली। इस खराब अंपायरिंग पर फैंस ने अंपायर्स की जमकर आलोचना की।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 180 रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 190 रन बना पाई। अब दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। इस मैच में अंपायर्स के कई फैसलों पर विवाद खड़ा हो गया है।
1. ग्रीन का एल्बीडब्ल्यू
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान कैमरून ग्रीन को एल्बीडब्ल्यू आउट नहीं दिया गया। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जस्टीन ग्रीव की एक गेंद कैमरून को छकाते हुए बल्ले और पैड के बीच से होती हुई पैड लगी। इसके बाद मेजबान ने अपील की। अंपायर ने नॉट आउट दिया। इस वेस्टइंडीज ने DRS का इस्तेमाल किया। रिव्यू में देखा गया कि गेंद बल्ले से काफी दूर थी और पैड पर जाकर लगी। हैरानी की बात रही कि थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।
2. शाई होप का विकेट
वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान शाई होप को खराब अंपायरिंग का शिकार होना पड़ा। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे। तब ब्यू वेबस्टर के ओवर में एक गेंद शाई होप के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के पास पहुंची। एलेक्स कैरी ने गेंद पकड़ी और कैच की अपील की।
And this is out (Shai Hope wicket) 😭 pic.twitter.com/pLiA6Fehr7
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) June 26, 2025
कैरी ने गेंद को कलेक्ट करने के लिए ड्राइव लगाई। ऐसा करते समय गेंद का एक हिस्सा जमीन से टच कर गया। इसके बावजूद भी थर्ड अंपायर ने शाई होप को आउट दे दिया। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया।
3. रोस्टन चेज का विवादित विकेट
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज का विकेट विवादों में आ गया। वेस्टइंडीज की पारी के दौरान 50वां ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर चेज को LBW आउट करा दिया गया। कप्तान रोस्टन चेज ने रिव्यू लिया। रिव्यू में दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर गई थी। स्पाइक भी दिखा। इसके बावजूद भी थर्ड अंपायर ने रोस्टन चेज को आउट करार दिया।
Same old Aussies always cheating!
— Dharmil (@Dre1818) June 26, 2025
1) Head's catch, he was clearly out given NOT OUT by third umpire
2) Chase's LBW was Not Out, clearly a spike seen in the Snicko but given OUT!
3) Hope's catch, ball was clearly touching the ground but given OUT! @CricketAus #WIvsAUS pic.twitter.com/sv46PaQPpy
4. हेड का कॉट बिहाईन्ड
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान खराब अंपायरिंग के दौरान ट्रेविस हेड को जीवनदान मिला था। शमर जोसेफ की ओवर की एक गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट कीपर के ग्लव्स में चली गई। हालांकि, विकेटकीपर शाई होप दुविधा में थे कि कैच पूरा हुआ है या नहीं। मामला टीवी अंपायर तक पहुंचा और सबूत के आभाव में हेड को नॉट आउट करार दिया गया, जबकि कैच सफाई से पकड़ा गया था।
यह भी पढ़ें- WI vs AUS: Pat Cummins ने कर दिया यह कमाल, टूट गया 63 साल पुराना रिकॉर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।