Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Babar Azam हाई-वे पर भी रन नहीं बना सकता', स्‍टार बैटर को जमकर लगी लताड़; देखें फैंस के रिएक्‍शंस

    Updated: Thu, 10 Oct 2024 07:59 PM (IST)

    पाकिस्‍तान टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज बाबर आजम का बुरा समय पीछा नहीं छोड़ रहा है। इंग्‍लैंड के खिलाफ मुल्‍तान में चल रहे पहले टेस्‍ट की दोनों पारियों में बाबर आजम फ्लॉप रहे। वह मैच में कुल 35 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम के जल्‍दी आउट होने से फैंस खासे निराश हुए। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बाबर आजम की क्‍लास लगा दी है। देखिए फैंस ने क्‍या रिएक्‍शंस दिए।

    Hero Image
    बाबर आजम को फैंस ने जमकर लताड़ लगाई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के स्‍टार बैटर बाबर आजम का खराब दौर जारी है। इंग्‍लैंड के खिलाफ गुरुवार को मुल्‍तान में जारी दूसरे टेस्‍ट की दूसरी पारी में बाबर आजम महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

    पाकिस्‍तान को अपने स्‍टार बल्‍लेबाज से बड़ी पारी की उम्‍मीद थी, जो इंग्‍लैंड की पहली पारी के स्‍कोर से 257 रन पीछे थे और 29 रन पर दो विकेट गंवा चुका था। हालांकि, गस एटकिंसन की गेंद पर विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमाकर बाबर आउट हुए और फैंस को निराश कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर का इंतजार बरकरार

    इसी के साथ बाबर आजम के अर्धशतक पूरा करने का इंतजार आगे बढ़ गया है। 18 पारियां बीत चुकी हैं और बाबर अर्धशतक नहीं जमा पाएं हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपना आखिरी टेस्‍ट अर्धशतक 26 दिसंबर 2022 को जमाया था, जब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कराची में उन्‍होंने 161 रन की पारी खेली थी।

    इसके बाद से 18 पारियों में बाबर आजम ने 20.33 की औसत से 366 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 41 रन रहा। बहरहाल, इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्‍तान की पारी लड़खड़ा गई। स्‍टंप्‍स तक पाकिस्‍तान ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: Harry Brook ने जड़ी करियर की पहली ट्रिपल सेंचुरी, पाकिस्‍तान में की वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी

    फैंस ने जमकर लगाई लताड़

    बाबर आजम के खराब प्रदर्शन पर फैंस भड़क गए और यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान की क्‍लास लगाई।

    एक यूजर ने पोस्‍ट किया, ''मुल्‍तान का हाई-वे अचानक बादलों के आते ही लॉर्ड्स के पहले दिन की पिच में तब्‍दील हुआ और गस एटकिंसन एकदम जिमी एंडरसन जैसे दिखने लगे। बाबर आजम के लिए महसूस होता है।''

    वहीं, एक यूजर ने लिखा, ''इंग्‍लैंड ने हाईवे पर 800 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया, लेकिन टेस्‍ट मैच में अब भी बाबर आजम ने 50 से कम रन बनाए। बाबर आजम चलता विकेट बन गए हैं।''

    एक यूजर ने लिखा, ''पाकिस्‍तानी फैंस बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं और वो इन हाईवे पिचों पर खेल भी नहीं सकते।''

    एक यूजर ने पोस्‍ट किया, ''विश्‍वास नहीं होता कि यह वो ही बाबर आजम है तो मजे के लिए रन बनाता था और अब वो मध्‍यम तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी संघर्ष करता है।''

    एक यूजर ने तंज कसते हुए पोस्‍ट किया, ''पाकिस्‍तान के बाबर आजम उर्फ बोबजी द किंग महज 95 रन से शतक चूके।''

    यह भी पढ़ें: मुल्तान में इतिहास रचने के करीब इंग्लैंड, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में गंवा दिए हैं 6 विकेट