Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर आजम ने की शोएब अख्तर की कुटाई, रावलपिंडी एक्सप्रेस को ठोकीं बैक टू बैक बाउंड्री- Video

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:08 PM (IST)

    Babar Azam Shoaib Akhtar पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्‍तान बाबर आजम ने पेशावर जाल्‍मी और लीजेंड्स इलेवन के बीच खेले गए एक प्रदर्शनी मैच में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का सामना किया। बाबर ने अख्‍तर के खिलाफ बैक टू बैक बाउंड्री लगाईं। अपनी खतरनाक रफ्तार के लिए जाने जाने वाले अख्‍तर अब 50 साल के हो गए हैं।

    Hero Image
    फिफ्टी से चूके बाबर आजम। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्‍तान बाबर आजम ने पेशावर जाल्‍मी और लीजेंड्स इलेवन के बीच खेले गए एक प्रदर्शनी मैच में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का सामना किया। बाबर ने अख्‍तर के खिलाफ बैक टू बैक बाउंड्री लगाईं। अपनी खतरनाक रफ्तार के लिए जाने जाने वाले अख्‍तर अब 50 साल के हो गए हैं। जब वह अपने करियर के पीक पर थे कई बल्‍लेबाज उनसे घबराते थे। रावलपिंडी एक्‍सप्रेस की रफ्तार का सामना नहीं करना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर आजम और शोएब अख्‍तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अख्‍तर अपने अंदाज में गेंदबाजी करते हैं और बाबर उनकी गेंद पर जोरदार प्रहार करते हैं। बाबर ने पहले तो डीप स्क्वायर लेग पर एक गगनचुंबी छक्का और फिर दो चौके जड़े।

    मुकाबले की बात करें तो बाबर आजम ने 23 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। सईद अजमल ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। जाल्‍मी ने 14.4 ओवर में 144 रन बनाए। शोएब अख्‍तर महंगे साबित हुए। उन्‍होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और 35 रन लुटा दिए। अब्दुर रज्जाक (3/18) और शाहिद अफरीदी (3/10) ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं सईद अजमल (2/34) और मोहम्मद हफीज (2/21) ने 2-2 सफलताएं प्राप्‍त कीं।

    पेशावर के लिए टॉप स्कोरर बनने के बाद बाबर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दो विकेट चटकाए। ऑफ स्पिनर बाबर ने अजहर अली (9 गेंदों पर 9 रन) और यूनिस खान (3 गेंदों पर 2 रन) को पवेयिलन की राह दिखाई। बाबर ने पहले अजहर को कैच आउट कराया और बाद में यूनिस के स्टंप उखाड़ दिए। उन्‍होंने तीन ओवरों में 21 रन खर्च किए। इरफान ने 2 ओवर गेंदबाजी की और केवल 10 रन देकर 2 विकेट झटके।

    जवाब में लीजेंड्स इलेवन 15 ओवरों में 138/6 का स्कोर ही बना सकी। इंजिमाम उल हक ने 23 गेंदों पर 46* रन बनाए। वहीं अजहर महमूद ने 15 गेंदों पर 34* रन ठोक दिए। लीजेंड्स इलेवन को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 22 रनों की दरकार थी। महमूद ने पूरी कोशिश की, लेकिन लीजेंड्स इलेवन टारगेट से 7 रन पीछे रह गई।