Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babar Azam से छिनेगी कप्‍तानी! शान मसूद पर भी गिर सकती गाज, ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज से पहले पाकिस्‍तान को मिल सकता नया कैप्‍टन

    बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में हार के बाद अब पाकिस्‍तान क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस सीरीज में पाकिस्‍तान के व्‍हाइट बॉल कैप्‍टन बाबर आजम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था। खराब प्रदर्शन को देखते हुए बाबर आजम पर गाज गिर सकती है। उन्‍हें वनडे और टी20 की कप्‍तानी से हाथ भी धोना पड़ सकता है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 07 Sep 2024 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं बाबर आजम। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में हार के बाद अब पाकिस्‍तान क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस सीरीज में पाकिस्‍तान के व्‍हाइट बॉल कैप्‍टन बाबर आजम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था।

    उन्‍होंने 2 टेस्‍ट की 4 पारियों में सिर्फ 64 रन बनाए थे। खराब प्रदर्शन को देखते हुए बाबर आजम पर गाज गिर सकती है। उन्‍हें वनडे और टी20 की कप्‍तानी से हाथ भी धोना पड़ सकता है। जियो न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबकि ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज से पहले पाकिस्‍तान को व्‍हाइट बॉल में नया कप्‍तान मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्‍तानी में हो सकता बदलाव

    नवंबर में ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड कप्‍तानी में बड़ बदलाव कर सकता है। कप्‍तानी की रेस में सबसे ज्‍यादा जिस नाम की चर्चा है वह पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान हैं।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात की है। वह चाहते हैं कि टीम को मोहम्‍मद रिजवान के रूप में सभी प्रारूपों में एक ही कप्तान मिले।

    ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: 5 साल में पहली बार Babar Azam के साथ हुई बेकद्री, खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाजा

    बाबर आजम ने छोड़ दी थी कप्‍तानी 

    • वनडे विश्‍व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की कप्‍तानी छोड़ दी थी।
    • इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी20 और शान मसूद को टेस्‍ट टीम की कमान सौंपी गई थी।
    • इस साल की शुरुआत में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद शाहीन से टी20 की कप्‍तानी छीन ली गई थी।
    • इसके बाबर बाबर आजम को व्‍हाइट बॉल के नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी सौंदी गई थी।
    • पाकिस्‍तान ने बाबर आजम की कप्‍तानी में टी2 वर्ल्‍ड कप खेला था, जहां टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
    • बाबर आजम इमरान खान के बाद पाकिस्‍तान के दूसरे सबसे सफल कप्‍तान हैं।
    • बाबर आजम की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान 148 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
    • इस दौरान टीम को 84 में जीत मिली है और 50 में हार का मुंह देखना पड़ा है।

    ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: पाकिस्‍तानी दिग्‍गज ने कर दी बाबर आजम और वीरेंद्र सहवाग की तुलना, खराब प्रदर्शन पर लगाई लताड़