Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs BAN: बांग्‍लादेश सीरीज से पहले पाकिस्‍तान को लगा बड़ा झटका! बाबर आजम हुए चोटिल

    बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का बुधवार 21 अगस्‍त से आगाज होगा। ऐसे में देनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम चोटिल हो गए। वह नेट्स में सीमर खुर्रम शहजाद का सामना कर रहे थे। बाबर की चोट ने पाकिस्‍तान की टेंशन बढ़ा दी है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 17 Aug 2024 11:52 AM (IST)
    Hero Image
    बाबर आजम के पेट में लगी चोट। इमेज- क्रिकेट पाकिस्‍तान

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का बुधवार, 21 अगस्‍त से आगाज होगा। सीरीज का पहला टेस्‍ट 21 से 25 अगस्‍त के बीच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में देनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम चोटिल हो गए। वह नेट्स में सीमर खुर्रम शहजाद का सामना कर रहे थे। टेस्‍ट सीरीज से पहले बाबर आजम की चोट ने पाकिस्‍तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

    बाबर आजम के पेट में लगी चोट

    नेट सेशन के दौरान पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान के पेट में चोट लग गई। इस दौरान वह काफी तकलीफ में नजर आए। शहजाद भी तुरंत बाबर के पास पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। चोट लगने के बाद अगली ही गेंद पर शहजाद ने बाबर आजम को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। बाबर को आउट करने के बाद खुर्रम शहजाद जश्‍न मनाते नजर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Cricket Pakistan (@officialcricketpakistan)

    ये भी पढ़ें: करियर बचाने ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज की शरण में पहुंचे बाबर आजम, कप्तानी पर PCB ले सकता है बड़ा फैसला

    टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टेस्‍ट: 21 से 25 अगस्‍त, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
    • दूसरा टेस्‍ट: 30 अगस्‍त से 3 सितंबर, नेशनल स्‍टेडियम कराची

    टेस्‍ट में बाबर आजम के आंकड़े

    • बाबर आजम ने 13 अक्‍टूबर 2016 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दुबई ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।
    • डेब्‍यू टेस्‍ट की पहली पारी में उन्‍होंने 69 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए थे।
    • बाबर आजम ने अपने करियर में अब तक 52 टेस्‍ट मैच खेले हैं।
    • इस दौरान 94 पारियों में उन्‍होंने 45.85 की औसत और 54.86 की स्‍ट्राइक रेट से 3898 रन बनाए हैं।
    • टेस्‍ट में बाबर आजम के नाम 26 अर्धशतक और 9 शतक दर्ज हैं। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 196 रन है।

    ये भी पढ़ें: ICC T20I Ranking: यशस्वी जायसवाल ने कर दिया बाबर आजम का तगड़ा नुकसान, मोहम्मद रिजवान को भी नहीं छोड़ा, दोनों की छीन ली कुर्सी