Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो ड्राइवर के बेटे की रातों-रात चमकी किस्मत DC ने करोड़ों रुपये खर्च कर मुकेश को टीम में किया शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 10:19 AM (IST)

    आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में देखने को मिला। नीलामी में बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा खर्च किया है। एक वक्त ऐसा भी था जब मुकेश गरीबी से गुजर रहे थे लेकिन नीलामी में उन्हें DC ने खरीदा

    Hero Image
    Mukesh Kumar IPL 2023 Auction Delhi Capitals

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ‘पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब’... ये मुहावरा वक्त के साथ बदल गया है, जहां सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेल को भी उतना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे कई क्रिकेटर्स देखने को मिले है, जिन्होंने अपने टैलेंट के चलते खेल जगत में खूब नाम कमाया है। ऐसा माना जाता है कि कोई अगर ठान ले तो जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात का जीता जागता उदाहरण हाल ही में हुई आईपीएल 2023 नीलामी (IPL 2023 Auction) में देखने को मिला। नीलामी में बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा खर्च किया है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब मुकेश काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आइये जानते है इस आर्टिकल के जरिए मुकेश के फर्श से अर्श तक के सफर के बारे में।

    Mukesh Kumar को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा

    Mukesh Kumar

    दरअसल इंडियन प्रीमयिर लीग के 16वें सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Auction) का आयोजन किया गया। इस नीलामी में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ देखने को मिली। बता दें मुकेश इस नीलामी में 20 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों ने पैसों की बरसात की और उन्हें अंत में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 5.50 करोड़ रुपये की राशि देकर अपने साथ जोड़ लिया।

    बता दें मुकेश का पिछला आईपीएल सीजन कशानदार रहा था. वह इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे. मुकेश शुक्रवार को हुई मिनी नीलामी में दूसरे सबसे महंगे घरेलू तेज गेंदबाज रहे। उनसे ज्यादा रकम शिवम मावी को मिली। गुजरात टाइटंस ने शिवम को 6 करोड़ रुपये में खरीदा।

    एक वक्त दो रोटी खाने के नहीं थे पैसे

    बता दें मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) बिहार की राजधानी पटना से लगभग 150 किलोमीटर दूर गोपालगंज जिले के एक छोटे से गांव काकरकुंड के रहने वाले हैं। मुकेश का बचपन से खेल के प्रति प्यार था। लेकिन उनके पिता उन्हें पढ़ाई कर उसी में करियर बनाने के लिए कहा करते थे।

     मुकेश ने अपनी जिंदगी में गरीबी को करीबी से देखा है, जहां गरीबी इतनी ज्यादा थी कि उनके पिता कोलकाता जाकर ऑटो चलाने लगे। दूसरी ओर, मुकेश गोपालगंज में क्रिकेट खेला करते थे।अपने टैलेंट के दम पर मुकेश बिहार की अंडर-19 टीम में भी शामिल हुए, बाद में पिता ने उन्हें नौकरी के लिए कोलकाता बुलाया लिया। लेकिन मुकेश ने अपना मन नहीं बदला और कोलकाता के लिए खेल जारी रखा। मुकेश ने कुल तीन बार सेना में जाने के लिए कोशिश की थी और तीनों बार वो फेल हुए थे।

    मुकेश को है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार

    बता दें मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित किया। रणजी मैचों में मुकेश ने बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्हें भारतीय-ए टीम में शामिल किया गया। इतना ही नहीं, इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

    हालांकि, मुकेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। मुकेश ने 23 टी-20 मैचों में 7.20 की इकॉनमी और 23.68 की औसत के साथ 25 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर तीन विकेट रहा है।

    comedy show banner