Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women's T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, WPL में दमदार खेल दिखाने वाली खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 09:06 AM (IST)

    छह बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम इस बार यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगी। इस बार ये टीम नई कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान हो गया है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन विमंस प्रीमियर लीग में चमकने वाली खिलाड़ी को मायूसी हाथ लगी है।

    Hero Image
    महिला वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने अक्तूबर में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस बार ऑस्ट्रेलिया ने छह साल में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी पुल स्ट्रैंग्थ टीम चुनी है। टीम में कई नई खिलाड़ियों को भी मौका दिया है लेकिन विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दमदार खेल दिखाने वाली जेस जोनासन को टीम में जगह नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम में टायला व्लामिक, सोफी मोलीनेयुक्स और डार्सी ब्राउन को जगह मिली है। वहीं देश की उभरती हुई स्पिनर फोबी लिचफील्ड को टीम में चुना गया है। वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगी।

    यह भी पढ़ें-T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, नए कप्‍तान को सौंपी गई जिम्‍मेदारी

    न्यूजीलैंड से खेलनी है सीरीज

    संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप की मौजूदा विजेता है और इस बार भी अपने खिताब की रक्षा करना चाहेगी। इस टीम ने पिछले तीन संस्करण अपने नाम किए हैं। 2018, 2020 और 2023 में ये टीम चैंपियन बनी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम छह बार ये खिताब उठा चुकी है। इस बार मेग लेनिंग टीम की कप्तान नहीं है क्योंकि वह रिटायरमेंट ले चुकी हैं। एलिसा हिली टीम की कप्तानी करेंगी।

    चीफ सेलेक्टर शॉन फ्लेजलेर ने एक बयान में कहा, "काफी लंबे समय बाद हमारी सभी अनुबंधित खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध थीं। इससे हमें एक अच्छी और संतुलित टीम चुनने में मदद मिली। पहली बार एलिसी हिली वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगी। हम पहले ही देख चुके हैं कि ताहिला मैक्ग्रा और वह एक लीडर के तौर पर क्या कर सकती हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Cricket Australia (@cricketaustralia)

    वर्ल्ड कप हुआ शिफ्ट

    ये वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश में खेला जाना था लेकिन वहां हुए आंतरिक कलह और आंदोलन के कारण सत्त बदल गई जिससे हालात ठीक न होने के चलते इस वर्ल्ड कप को यूएई में शिफ्ट किया गया। ये टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से शुरू होगा और 20 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।

    टी20 वर्ल्ड कप के ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम

    एलिसा हिली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, एलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शुट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, टेयला व्लामिन्क

    यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup 2024: बांग्‍लादेश में नहीं खेला जाएगा वि‍मंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024, ICC ने नए वेन्‍यू का एलान किया