Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टेस्ट चैंपियन Australia के सामने England की 'Bazball ' चुनौती, आज से एजबेस्टन में होगा पहला मुकाबला

    By AgencyEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 09:17 AM (IST)

    England Bazball challenge क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिद्वंद्विता एशेज सीरीज की आज से एजबेस्टन के मैदान पर शुरुआत होने जा रही है। कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व ने टेस्ट में आक्रामक क्रिकेट खेला है। आस्ट्रेलिया ने पिछली एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था

    Hero Image
    australia vs England Ashes series 2023 in Edgbaston

    बर्मिंघम, एपी: क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिद्वंद्विता एशेज सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होगी, जहां एजबेस्टन में इंग्लैंड की 'बैजबाल' शैली की टेस्ट की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया के विरुद्ध परीक्षा होगी। कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व ने टेस्ट में आक्रामक क्रिकेट खेला है और 17 में से 12 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पिछले एक साल में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोक्स और मैकुलम- 

    स्टोक्स और मैकुलम की जोड़ी से पहले इंग्लैंड ने 17 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक मैच जीता था। इंग्लैंड क्रिकेट अब उस चरण में पहुंच गया है कि उसके खिलाड़ी हमेशा आक्रामक खेल खेलते हैं, चाहे वह छोटी टीम के विरुद्ध हो या फिर विश्व चैंपियन टीम।

    पिछली एशेज में ऑस्ट्रेलिया की जीत-

    ओवल में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की गदा जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के विरुद्ध भी स्टोक्स और उनकी टीम इसी रवैये के साथ उतरेगी। आस्ट्रेलिया ने पिछली एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल अलग होगी।

    बैजबाल की चुनौती पर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी टीमों के विरुद्ध काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने हमारे गेंदबाजों के विरुद्ध अब तक नहीं खेला है। पिछले 12 महीनों में इंग्लैंड ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है, अब देखना होगा कि हमारे विरुद्ध चीजें कैसी जाती हैं।

    बेयरस्टो की वापसी: विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरस्टो की वापसी के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी निश्चित रूप से मजबूत हुई है। चोटिल स्पिनर जैक लीच के बाहर होने के बाद मोइन अली संन्यास से वापसी कर रहे हैं, जो बल्लेबाजी को काफी गहराई देते हैं। हालांकि गेंदबाजी विभाग में लीच की अनुपस्थिति मेजबानी टीम के लिए बड़ा झटका है। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और ओली स्टोन भी टीम में नहीं हैं। ओली राबिन्सन और जेम्स एंडरसन की फिटनेस को लेकर भी समस्या है। वहीं, स्टोक्स भी सभी टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करेंगे यह भी तय नहीं है।

    स्टाक बोलैंड की मौजूदगी-

    वहीं, आस्ट्रेलिया की बात करें तो पिछली एशेज सीरीज में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज स्टाक बोलैंड की उपस्थिति टीम को काफी मजबूत बनाती है। उनका साथ देने के लिए कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी रहेंगे। मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविड हेड टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं। जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तरह ही आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

    डेविड वार्नर करना चाहेंगे सुधार-

    डेविड वार्नर स्टुअर्ट ब्राड के विरुद्ध अपने रिकार्ड को सुधारना चाहेंगे, जिन्होंने 2019 एशेज सीरीज की दस पारियों में उन्हें सात बार आउट किया था। हमने अपना एक स्टाइल (बैजबाल) विकसित किया है, जो बहुत सफल रहा है। विरोधी टीम की परवाह किए बिना हम इसी तरह अपना क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम परिस्थितियों के अनुकूल होने की कोशिश करेंगे। हम अपने रुख को लेकर सकारात्मक हैं।

    दोनों टीमों के रिकॉर्ड-

    दोनों टीमों के बीच कुल मैच: 356

    आस्ट्रेलिया जीता: 150

    इंग्लैंड जीता: 110,

    ड्रा: 96

    72 बार एशेज सीरीज खेली गई हैं।  एशेज सीरीज 34 बार आस्ट्रेलिया ने अपने नाम की है। सीरीज 32 बार इंग्लैंड की टीम ने मारी है बाजी, छह सीरीज ड्रा रही है।