Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aus vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान होंगे एलेक्स कैरी, एरोन फिंच हैं चोटिल

    By TaniskEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 09:29 AM (IST)

    वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहले वनडे में एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे।

    ब्रिजटाउन, एएनआइ।  वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहले वनडे में एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे। वह ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी करने वाले 26वें खिलाड़ी हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को  इसकी पुष्टि की। एरोन फिंच पिछले शुक्रवार को सेंट लूसिया में पांचवें टी 20 में चोटिल हो गए थे। कैरी और पैट कमिंस तीन साल तक वनडे क्रिकेट में टीम के संयुक्त उप-कप्तान थे। तेज गेंदबाज को पिछले साल अगस्त में उपकप्तान बना दिया गया था। कमिंस के इस दौरे पर नहीं होने के कारण कैरी को कप्तानी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान बनने पर कैरी ने कहा, ' एरोन के चोट से उबरने तक मैं टीम का कप्तान बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना काफी खास है। यह मौका मिलने के लिए मैं मैं शुक्रगुजार हूं। फिंच हमारे कप्तान हैं और जब वह पूरी तरह से फिट होंगे तो हम उनका खुले हाथों से स्वागत करेंगे। इसलिए अभी के लिए मुझे उम्मीद है कि मैं इस भूमिका को अच्छे से निभाउंगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में टीम का नेतृत्व करना एक बड़ी चुनौती है और इस पास मौके को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं।' 

    मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि फिंच को चोट लगने से एलेक्स कैरी को पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला है। इसमें कोई शक नहीं कि वह अन्य सीनियर खिलाड़ियों के समर्थन से शानदार काम करेंगे। कैरी इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स, साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स और ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं। टॉस के समय ऑस्ट्रेलिया कैरी के उपकप्तान और प्लेइंग XI की घोषणा करेगा।

    कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना दौरे पर गई है ऑस्ट्रेलियाई टीम

    ऑस्ट्रेलिया टीम कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना इस दौरे पर आई है। टीम को टी 20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। टीम को अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहला वनडे,  दूसरा वनडे गुरुवार को बारबाडोस में और तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा।