Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा था सबसे विवादित, कुंबले ने पूरे किए थे 600 टेस्ट विकेट

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 03 Dec 2018 09:53 PM (IST)

    अनिल कुंबले की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007-08 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया।

    भारत का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा था सबसे विवादित, कुंबले ने पूरे किए थे 600 टेस्ट विकेट

    फ्लैश बैक 2007-08 :

    अनिल कुंबले की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007-08 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। इस बार ऑस्ट्रेलिया की कमान रिकी पोंटिंग के हाथों में थी। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता, लेकिन इसे दोनों देशों के बीच सबसे विवादित सीरीज में से एक माना जाता है। विवादों के अलावा यह सीरीज कुंबले के 600वें टेस्ट विकेट के लिए भी याद की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेलबर्न में पहले टेस्ट को 337 रन से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार शुरुआत की। सिडनी में दूसरा टेस्ट 122 रन से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त ले ली। हालांकि, यह टेस्ट भारत के खिलाफ गए अंपायरों के कई गलत फैसलों और हरभजन सिंह व एंड्रयू सायमंड्स के बीच हुए मंकी गेट विवाद की वजह से चर्चा में रहा। पर्थ में तीसरे टेस्ट को 72 रन से जीतकर भारत ने जोरदार वापसी की। यहां से भारतीय टीम सीरीज ड्रॉ कराने की सोच रही थी, लेकिन एडिलेड में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने से सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमाया।

    सबसे आगे सचिन : इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर (493) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मैथ्यू हेडन (410) और सायमंड्स (410) दूसरे नंबर पर रहे। 300 से ज्यादा रन बनाने वालों में वीवीएस लक्ष्मण (366) और माइकल क्लार्क (316) भी शामिल रहे। ब्रेट ली 24 विकेटों के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि कुंबले ने भी 20 विकेट अपने नाम किए।

    कुंबले के 600 विकेट : पर्थ टेस्ट को भारत की जीत के साथ-साथ कुंबले के 600वें टेस्ट विकेट के लिए भी याद किया जाता है। कुंबले पहली पारी में सायमंड्स को राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराकर टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे। उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के नाम थी।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

     

    comedy show banner