Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC से पहले ऑस्ट्रेलिया का मास्टर स्ट्रोक, टीम में वापसी करेंगे 3 खूंखार गेंदबाज, NZ के खिलाफ सीरीज के लिए AUS ने किया टीम का एलान

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 10:52 AM (IST)

    Aus Vs NZ ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस बीच पैट कमिंस मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करेंगे। वनडे और टेस्ट करियर से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर डेविड वॉर्नर टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करेंगे

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Australia squad against NZ T20 Series: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस बीच पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया

    इससे पहले हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम में वापसी की थी। ट्रेविस हेड को टीम से रिलीज किए जाने के बाद बदलाव में हेजलवुड की वापसी हुई थी। हेजलवुड ने मैच के बाद एलान किया था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी ताकत वाली टीम के साथ मैदान में उतरेगा।

    वॉर्नर करेंगे वापसी

    कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड घरेलू जमीन पर टी20 विश्व कप 2022 के बाद अब वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे छोटे फॉर्मेट में मिचेल स्टार्क टीम की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही वनडे और टेस्ट करियर से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर डेविड वॉर्नर टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करेंगे।

    ये भी पढ़ें: अगर आप भी घर बैठे करना चाहते हैं T20 WC 2024 के टिकट का आवेदन, तो कहीं हो न जाए लेट, यहां मिलेगी पूरी डिटेल

    आईएलटी20 से लौटेंगे वॉर्नर

    डेविड वॉर्नर इस वक्त आईएलटी20 लीग में खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें लीग को बीच में छोड़कर नेशनल टीम में शामिल होना होगा। जून में होने टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे छोटे फॉर्मेट की यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया की आखिरी चुनौती होगी।

    वर्ल्ड कप पर ऑस्ट्रेलिया की नजरें

    सेलेक्टर्स के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की नजरें आने वाले वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। अगले 6 मैचों में हमें वर्ल्ड कप के लिए हमारी टीम सेलेक्ट करने में मदद मिलेगी। विश्व कप से पहले आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी हमारे लिए काफी मददगार साबित होगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज  21 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी। 

    ऑस्ट्रेलिया की टीम

    मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा

    ये भी पढ़ें: T20 WC: "अगर वह एक पैर पर फिट होगा तो भी मैच...", सुनील गावस्कर ने इस भारतीय खिलाड़ी की शान में गढ़े कसीदे

    comedy show banner
    comedy show banner