Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Australia Team Announced: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा, वॉर्नर सहित इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 09:18 AM (IST)

    Australia Team Announced वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में डेविड वॉर्नर सहित 4 खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

    Hero Image
    Australia Team Announced: एरॉन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाले अपने आखिरी टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श की वापसी हुई है। भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में ये चारों खिलाड़ी मौजूद नहीं थे और वर्ल्ड कप से पहले टीम उन्हें आजमाना चाहती है। डेविड वॉर्नर को भारत दौरे पर आराम दिया गया था जबकि बाकी तीन खिलाड़ियों को माइनर इंजरी के कारण इस दौरे पर शामिल नहीं किया गया था। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत दौरे पर इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। खासतौर से एरॉन फिंच और मैथ्यू वेड ने इस दौरे पर अपनी फॉर्म हासिल कर ली।

    16 सदस्यीय इस स्क्वॉड में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले कैमरॉन ग्रीन को मौका दिया गया है। ग्रीन भारत के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टीम में तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर को आराम दिया गया है।

    इस मौके पर नेशनल सेलेक्शन प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा है कि हम वर्ल्ड कप को देखते हुए सतर्क दृष्ठिकोण अपना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि केन और एस्टन इंग्लैंड के खिलाफ अगली सीरीज में वापसी करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 और 7 अक्टूबर को दो मैचों की सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पर्थ और केनबरा में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम:

    एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरॉन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।