Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aus vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI के लिए ऐसी होगी आस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, टीम का हुआ ऐलान

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 04:19 PM (IST)

    Australia playing XI for first ODI against Sri Lanka प्लेइंग इलेवन में टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को शामिल किया गया है जिनका साथ देने के लिए टीम में झाय रिचर्डसन और जोश हेजलवुड मौजूद हैं। केन रिचर्डसन चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं।

    Hero Image
    Australia vs Sri Lanka 1st ODI Australia cricket team (AP Photo)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो चुका है और पांच मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन 14 जून से होना है। टी20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराने के बाद कप्तान आरोन फिंच की कप्तानी में अब कंगारू टीम की नजर वनडे सीरीज पर लगी है। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 14 जून को खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि वनडे सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोटिल होकर पूरी तरह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। केन के चोटिल होने के बाद कैंडी में होने वाले पहले मैच के लिए विकल्प की कमी तो जरूर हो गई है। श्रीलंका के खिलाफ आस्ट्रेलिया ने शनिवार को तीसरा टी20 मैच खेला था और इससे पहले वार्म-अप के दौरान केन इंजर्ड हो गए थे। स्कैन करने के बाद पता चला कि उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट काफी गंभीर है और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। 

    केन इस चोट के बाद आस्ट्रेलिया लौट जाएंगे और कप्तान आरोन फिंच ने पुष्टि की है कि वो लगभग छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। आस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेना है। केन की चोट इस टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि मिचेल स्टार्क (ऊंगली) और मिचेल मार्श (काफ) इंजरी की वजह से पहले ही टीम से बाहर हो गए थे। इन गेंदबाजों के नहीं होने की वजह से अब प्लेइंग इलेवन में टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को शामिल किया गया है जिनका साथ देने के लिए टीम में झाय रिचर्डसन और जोश हेजलवुड मौजूद हैं। 

    पहले वनडे के लिए आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-

    आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबूशाने, मार्कस स्टायनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, एश्टन ऐगर, पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन, जोश हेजलवुड।