Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम ने ऐसा करके जीता फैंस का दिल, David Warner को कर दिया भावुक; देखें वीडियो

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 06:37 PM (IST)

    पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन पाकिस्तान 313 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एक ओवर बचे रहने के कारण डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को मैदान पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ रहे तो बाउंड्री के पास वार्नर ने आसमान की तरफ देखा और उस्मान ख्वाजा को गले लगाया।

    Hero Image
    आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे डेविड वार्नर हुए भावुक। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच का एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है। पाकिस्तान टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वार्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान डेविड वार्नर भावुक दिखे। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका ताली बाजाकर स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन पाकिस्तान 313 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एक ओवर बचे रहने के कारण डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को मैदान पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ रहे तो बाउंड्री के पास वार्नर ने आसमान की तरफ देखा और उस्मान ख्वाजा को गले लगाया।

    पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

    इसके बाद मैदान पर मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने वार्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान डेविड वार्नर भावुक दिखे। वहीं, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 6 रन बना लिए थे। डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा नाबाद लौटे।

    यह भी पढे़ं- ICC Test Ranking: दो साल के बाद टॉप-10 में लौटे विराट कोहली, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान

    रिजवान ने संभाली पाकिस्तान की पारी

    इससे पहले पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 88 रन की पारी खेली। आगा सलमान ने 53 रन बनाए। वहीं, अंत में अमेर जमाल ने 82 रन की पारी खेल पाक टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क को दो विकेट मिले। जबकि तीन गेंदबाजों के नाम एक-एक विकेट रहा।

    यह भी पढ़ें- SA vs IND: दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का शर्मनाक प्रदर्शन, टूट गया 6 साल पुराना रिकॉर्ड