Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs PAK:ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेगा दिल्ली का बल्लेबाज, पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में बरपाएगा कहर!

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 12:08 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर टीम नए कप्तान के साथ आई है। ऑस्ट्रेलिया इस तीन मैचों की वनडे सीरीज को हल्के में नहीं ले रही है। उसने पहले वनडे के लिए टीम का एलान कर दिया है। पहले वनडे के लिए मेजबान टीम को नई ओपनिंग जोड़ी मिली है जिसमें दिल्ली के लिए खेल चुका बल्लेबाज शामिल है।

    Hero Image
    पहले वनडे के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 का एलान

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज सोमवार से शुरू हो रही है। पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नई ओपनिंग जोड़ी मिली है जिसमें दिल्ली का बल्लेबाज भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैट कमिंस को एक बार फिर टीम की कमान मिली है क्योंकि मिचेल मार्श चोटिल हैं और मैच नहीं खेल पाएंगे। कमिंस वही कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

    यह भी पढ़ें- BGT 2024: रिकी पोटिंग ने ढूंढ निकाला डेविड वॉर्नर का विकल्प, भारत को परेशान करने वाले खिलाड़ी को बताया ऑस्ट्रेलिया का अगला ओपनर, कहा- 'एक यही है'

    जैक को मिली जगह

    पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट और जैक फ्रेसर मैक्गर्क पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते नजर आएंगे। जैक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे और अपनी तूफानी बैटिंग से काफी प्रभावित कर चुके हैं। इंटरनेशनल स्तर पर अभी उन्हें अपने आप को साबित करना है और ये उनके लिए अच्छा मौका है। वहीं मैथ्यू शॉर्ट भी अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। दोनों से पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी।

    टीम में जोस इंग्लिस भी हैं जो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उनके बाद इंग्लिस हैं। मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में हैं। एरोन हार्डी भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

    पाकिस्तान के लिए अहम सीरीज

    पाकिस्तान के लिए ये सीरीज काफी अहम है। टीम को वनडे में नया कप्तान मिला है। मोहम्मद रिजवान को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में टीम पहली सीरीज खेल रही है। बाबर आजम भी टीम में हैं। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान को झटका भी लग चुका है। सीमित ओवरों में टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया था। टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी को अब ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

    पैट कमिंस (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जैक फ्रेसर मैक्गर्क, स्टीव स्मिथ, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एरोन हार्डी, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, ए़डम जैम्पा

    यह भी पढ़ें-AUS vs PAK 1st ODI Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का पहला वनडे, पढ़िए डिटेल्स