AUS vs PAK 1st Test: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ एलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह
AUS vs PAK 1st Test Australias Team Announced पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो चुका है। 14 दिसंबर से पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके पहले टेस्ट के लिए कंगारू टीम का एलान हो गया है। 14 सदस्यीय स्क्वॉड में ऑस्ट्रेलियाई टीम में 37 साल के ओपनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को जगह मिली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs PAK 1st Test Australia's Team Announced: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो चुका है। 14 दिसंबर से पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके पहले टेस्ट के लिए कंगारू टीम का एलान हो गया है। 14 सदस्यीय स्क्वॉड में ऑस्ट्रेलियाई टीम में 37 साल के ओपनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को जगह मिली है।
जबकि, कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है, जिन्होंने एशेज के दौरान मिचेल मार्श की वजह से अपनी जगह खोई थी। इसके अलावा एक बार फिर से फास्ट बॉलर लांस मॉरिस को मौका मिला है। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि लांस मॉरिस को इस बार डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम की 14 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ एलान
दरअसल, पाकिस्तान (AUS vs PAK 1st Test) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कंगारू टीम में स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) की वापसी हो रही है, जो अपने चोट से उबर कर आ रहे हैं। नाथन ने चोटिल होने के चलते एशेज सीरीज मिस की थी। उनकी जगह टॉड मर्फी को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। वॉर्नर की टेस्ट औसत 28 की रही है। इस टेस्ट में वॉर्नर अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने की राह पर है। उन्होंने सिडनी में अपने आखिरी टेस्ट खेलने की ईच्छा जाहिर की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि ये सीरीज उनके लिए आखिरी सीरीज रह सकती है।
AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार-
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिच स्टार्क, डेविड वार्नर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।