AUS vs NED: David Warner ने पकड़ी नीदरलैंड्स के खिलाड़ी की चोरी, विकेट की चाहत में बेईमान हुआ फील्डर; कैमरे में कैद हुई घटना
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत नीदरलैंड्स के साथ हो रही है। टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत जोरदार रही है। डेविड वॉर्नर और स्मिथ के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। इस बीच बल्ले से जमकर तबाही मचा रहे वॉर्नर के विकेट की चाहत ने नीदरलैंड्स के फील्डर को बेईमान बना दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। David Warner Catch Controversy: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत नीदरलैंड्स के साथ हो रही है। टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत जोरदार रही है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। इस बीच, बल्ले से जमकर तबाही मचा रहे वॉर्नर के विकेट की चाहत ने नीदरलैंड्स के फील्डर को बेईमान बना दिया। हालांकि, कंगारू ओपनर ने फील्डर की चोरी को थर्ड अंपायर का फैसला आने से पहले ही पकड़ लिया।
नीदरलैंड्स के खिलाड़ी ने की बेईमानी
दरअसल, पारी के 23वें ओवर में पांचवीं गेंद पर डेविड वॉर्नर ने कवर्स की तरफ हवा में शॉट खेला। कवर्स पर फील्डिंग कर रहे वैन डर मर्व ने छलांग लगाते हुए जोरदार कैच लपका। हालांकि, कैच पूरा होने के बाद वॉर्नर ने इशारा किया कि डर मर्व ने कैच को सफाई से नहीं पकड़ा है। मामले को देखते हुए ऑन फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली।
Drama at the Arun Jaitley Stadium! Netherlands players erupt in celebration as they believe David Warner is out,van der Merwe with an incredible catch attempt! 🤯 But the left hand,unfortunately, grounded the ball.Warner survives! 👐🤷♂️ Edge-of-the-seat action! 😅 #AUSvsNED pic.twitter.com/2yonIYiTMy
— Usman Shaikh (@shaikhusman_7) October 25, 2023
#Netherlands giving it all in the feilding amazing catches outstanding effort. What a catch. #Australia still has explosive warner tho😂#AUSvNED #NEDvAUS #ICCCricketWorldCup23 pic.twitter.com/uiCVOIOrpE
— Brokie (@Brokie0_0) October 25, 2023
थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले में कैच को दोबारा से देखा, तो वैन डर मर्व की बेईमानी पकड़ी गई। दरअसल, डर मर्व ने कैच को पहले दोनों हाथ से लपका, लेकिन उनका इस दौरान बैलेंस बिगड़ गया। मर्व ने दाएं हाथ से गेंद को छोड़ा, जबकि बाएं हाथ में मौजूद बॉल जमीन पर साफ टच होती हुई दिखाई दी। इसके बाद थर्ड अंपायर ने वॉर्नर को नॉआउट करार दिया। नीदरलैंड्स के फैन्स भी मर्व की इस हरकत से हैरान नजर आए।
स्मिथ ने जड़ा पहला अर्धशतक
मिचेल मार्श के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ मैदान पर उतरे। कंगारू बल्लेबाज शुरुआत से ही लय में नजर आया और उन्होंने मैदान के चारों कोने में दमदार शॉट्स लगाए। स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला अर्धशतक 53 गेंदों में पूरा किया। स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी जमाई। स्मिथ 68 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।