Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs NED: David Warner ने पकड़ी नीदरलैंड्स के खिलाड़ी की चोरी, विकेट की चाहत में बेईमान हुआ फील्डर; कैमरे में कैद हुई घटना

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 05:23 PM (IST)

    आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत नीदरलैंड्स के साथ हो रही है। टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत जोरदार रही है। डेविड वॉर्नर और स्मिथ के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। इस बीच बल्ले से जमकर तबाही मचा रहे वॉर्नर के विकेट की चाहत ने नीदरलैंड्स के फील्डर को बेईमान बना दिया।

    Hero Image
    AUS vs NED: डेविड वॉर्नर के कैच को लेकर जमकर बवाल मचा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीDavid Warner Catch Controversy: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत नीदरलैंड्स के साथ हो रही है। टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत जोरदार रही है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। इस बीच, बल्ले से जमकर तबाही मचा रहे वॉर्नर के विकेट की चाहत ने नीदरलैंड्स के फील्डर को बेईमान बना दिया। हालांकि, कंगारू ओपनर ने फील्डर की चोरी को थर्ड अंपायर का फैसला आने से पहले ही पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीदरलैंड्स के खिलाड़ी ने की बेईमानी

    दरअसल, पारी के 23वें ओवर में पांचवीं गेंद पर डेविड वॉर्नर ने कवर्स की तरफ हवा में शॉट खेला। कवर्स पर फील्डिंग कर रहे वैन डर मर्व ने छलांग लगाते हुए जोरदार कैच लपका। हालांकि, कैच पूरा होने के बाद वॉर्नर ने इशारा किया कि डर मर्व ने कैच को सफाई से नहीं पकड़ा है। मामले को देखते हुए ऑन फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली।

    थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले में कैच को दोबारा से देखा, तो वैन डर मर्व की बेईमानी पकड़ी गई। दरअसल, डर मर्व ने कैच को पहले दोनों हाथ से लपका, लेकिन उनका इस दौरान बैलेंस बिगड़ गया। मर्व ने दाएं हाथ से गेंद को छोड़ा, जबकि बाएं हाथ में मौजूद बॉल जमीन पर साफ टच होती हुई दिखाई दी। इसके बाद थर्ड अंपायर ने वॉर्नर को नॉआउट करार दिया। नीदरलैंड्स के फैन्स भी मर्व की इस हरकत से हैरान नजर आए।

    यह भी पढ़ेंENG vs SL Pitch Report: चिन्नास्वामी में लगेगा रनों का अंबार, गेंदबाजों की आएगी शामत! आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का हाल

    स्मिथ ने जड़ा पहला अर्धशतक

    मिचेल मार्श के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ मैदान पर उतरे। कंगारू बल्लेबाज शुरुआत से ही लय में नजर आया और उन्होंने मैदान के चारों कोने में दमदार शॉट्स लगाए। स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला अर्धशतक 53 गेंदों में पूरा किया। स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी जमाई। स्मिथ 68 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।