Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान को हराकर भी डिफेंडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया T20WC 2022 के सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 07:16 PM (IST)

    T20 World Cup 2022 आस्ट्रेलिया की टीम ने अफगानिस्तान को 4 रन से हराकर 7 अंक के साथ ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है लेकिन फिर भी इस टीम पर सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

    Hero Image
    T20 World Cup 2022 Australia cricket team (AP Photo)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Aus vs Afg: आस्ट्रेलिया की टीम ने बेशक अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को करीबी मैच में 4 रन से हरा दिया हो, लेकन उस पर अब भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ग्रुप स्टेज मुकाबलों में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है यानी ये टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है। दरअसल ग्रुप ए में जो अंकतालिका की स्थिति है वो बहुत ही मजेदार है। न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड को हरा दिया था और वो 7 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई। अब आस्ट्रेलिया ने भी अफगानिस्तान को हरा दिया और उसके भी 7 अंक हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा

    आस्ट्रेलिया की टीम अब 7 अंक के साथ ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 5 अंक के साथ मौजूद है। इंग्लैंड का अगला मैच शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होना है और अगर इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को हरा देती है तो उसके भी 7 अंक हो जाएंगे और आस्ट्रेलिया के मुकाबले बेहतर रन रेट से आधार पर वो ग्रुप ए की तरफ से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

    अब आस्ट्रेलिया एक सूरत में सेमीफाइनल में पहुंच सकती है कि या तो श्रीलंका इंग्लैंड को हरा दे या फिर बारिश हो जाए और ये मैच ही ना हो तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया जाएगा और 6 अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर ही रह जाएगी। अब आस्ट्रेलिया को कोई चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है और फिलहाल जो स्थिति है उसके मुताबिक तो यही लग रहा है।

    आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया की टीम ने अपना आखिरी गुप मैच अफगानिस्तान के साथ खेला। इस मैच में अफगानिस्तान ने कंगारू टीम को कड़ी टक्कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद 54 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए और इस टीम की तरफ से राशिद खान ने 4 छक्के व 3 चौकों की मदद से 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

    comedy show banner
    comedy show banner