Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षाकर्मियों का खाना खा गई PCB? पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड में करोड़ों का घोटाला! रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 09:47 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताओं इलीगल अपॉइंटमेंट और कॉन्‍ट्रैक्‍ट के आवंटन का पर्दाफाश हुआ है। पाकिस्तान के ऑडिटर जनरल ने यह खुलासा किया है। अपनी रिपोर्ट में ऑडिटर जनरल ने कई अनियमितताओं का उल्लेख किया। इनमें इंटरनेशनल मैचों के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस को खाने के लिए 63.39 मिलियन रुपये का भुगतान शामिल है।

    Hero Image
    पीसीबी में हुआ करोड़ों का घोटाला। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के ऑडिटर जनरल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताओं, इलीगल अपॉइंटमेंट और कॉन्‍ट्रैक्‍ट के आवंटन का पर्दाफाश किया है। ऑडिट रिपोर्ट में कई अनियमितताओं का उल्लेख किया गया है। इनमें इंटरनेशनल मैचों के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस को खाने के लिए 63.39 मिलियन रुपये (6 करोड़ 33 लाख 90 हजार) का भुगतान शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में हुए कई खुलासे

    रिपोर्ट में कराची के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अंडर-16 एज ग्रुप के तीन कोचों की कुल 5.4 मिलियन रुपये (54 लाख) के वेतन पर अनऑथराइज्ड अपॉइंटमेंट और बिना ओपन कॉम्पिटिशन के टिकट अनुबंधों के अनियमित आवंटन का भी उल्लेख किया गया है। वित्तीय वर्ष जून 2023 और जुलाई 2024 के दौरान पीसीबी के दो अलग-अलग अध्यक्ष रहे हैं। इनमें जका अशरफ और मोहसिन नकवी शामिल हैं।

    दिसंबर 2022 में पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से पीसीबी के तीन अध्यक्ष रहे हैं। दिसंबर 2022 से जून 2023 तक नजम सेठी, जून 2023 से जनवरी 2024 तक जका अशरफ और फरवरी 2024 से अब तक मोहसिन नकवी यह पद संभाल रहे हैं।

    मैच फीम में अधिक पेमेंट किया

    रिपोर्ट में मैच अधिकारियों को मैच फीस के रूप में 38 लाख रुपये का अधिक पेमेंट किये जाने का भी उल्लेख किया गया है। इसके अलावा रिपोर्ट में मीडिया डायरेक्‍टर (90 लाख हर महीने पर) का इरेगुलर अपॉइंटमेंट और फरवरी से जून 2024 तक यूटिलिटी चार्ज, पीओएल और आवास के भुगतान के रूप में अध्यक्ष को 41.7 लाख रुपये का अनऑथराइज्ड पेमेंट का भी उल्लेख किया गया है। पीसीबी के अध्यक्ष मंत्री के पद पर थे और उनके सभी लाभ कानून के दायरे में आते थे।

    बिना प्रॉसिस के अपॉइंटमेंट

    रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कैसे मीडिया डायरेक्‍टर की नियुक्ति अक्टूबर 2023 में बिना किसी प्रक्रिया के कर दी गई। इस पोस्‍ट के लिए 17 अगस्त को विज्ञापन दिया गया था। अपॉइंटमेंट, आवेदन की तिथि, अपॉइंटमेंट की मंजूरी, अपॉइंटमेंट लेटर जारी करना, एग्रीमेंट पर साइन और जॉइंनिग, सभी काम एक ही दिन (2 अक्टूबर 2023) किए गए।

    यह पहली बार नहीं है जब ऑडिटर जनरल पाकिस्तान ने पीसीबी के खर्च और उसकी गतिविधियों में अनियमितताओं को उजागर किया है। हालांकि, अभी तक पीसीबी के किसी भी अध्यक्ष को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया गया है। नजम सेठी और जका अशरफ ने बोर्ड में कई कार्यकाल पूरे किए हैं।

    प्रॉपर बिड्स के पैसा खर्च किया गया

    ऑडिटर जनरल ने कहा है कि बिना अनुमति या प्रॉपर बिड्स के पैसा खर्च किया गया है। इसमें पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बुलेटप्रूफ वाहनों के लिए डीजल पर 19.8 मिलियन (1 करोड़ 9 लाख) खर्च किए जाने का उदाहरण दिया गया।

    इसके साथ ही कोस्टरों को किराये पर लेने पर 22.5 मिलियन (2 करोड़ 25 लाख) खर्च किए जाने, रिजर्स प्राइज से कम पर मीडिया राइट्स दिए जाने के कारण 198 मिलियन (19.8 करोड़) का घाटा, ओपन कॉम्पिटिशन के बिना 99 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 8 अरब 50 करोड़) के इंटरनेशनल ब्रॉडकास्‍ट राइट्स का अनियमित आवंटन और 5.3 बिलियन रुपये (530 करोड़) की बकाया स्‍पॉन्‍सर अमाउंट की वसूली न किए जाने आदि का उदाहरण दिया गया।

    यह भी पढ़ें- PAK Vs BAN T20I: न बाबर, न रिजवान और न अफरीदी... बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम का हुआ एलान