Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियन लीजेंड्स लीग ने किया सीजन 2 का ऐलान, मदन लाल होंगे टेक्निकल कमेटी के प्रमुख

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 05:47 PM (IST)

    पहले सीजन की सफलता के बाद वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) ने एशियन लीजेंड्स लीग के सीजन 2 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार इस सीजन में पहले की अपेक्षा ज्यादा बड़ी टीमें और ज्यादा बड़े चेहरे देखने को मिलने वाले हैं। इस सीजन में दो नई टीमों गल्फ ग्लैडिएटर्स और पाकिस्तान पैंथर्स को शामिल किया गया है।

    Hero Image
    सीजन 2 में नजर आएंगे नए प्‍लेयर। इमेज- आयोजक

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहले सीजन की सफलता के बाद वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) ने एशियन लीजेंड्स लीग के सीजन 2 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार इस सीजन में पहले की अपेक्षा ज्यादा बड़ी टीमें और ज्यादा बड़े चेहरे देखने को मिलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीजन में दो नई टीमों गल्फ ग्लैडिएटर्स और पाकिस्तान पैंथर्स को शामिल किया गया है। प्लेयर ड्राफ्ट रजिस्ट्रेशन गुरुवार (25 सितम्बर 2025) से शुरू हो गए हैं। पात्रता मानदंड पूरे करने वाले खिलाड़ी स्वयं को ड्राफ्टिंग के लिए पंजीकृत कर सकते हैं और इस प्रतिष्ठित लीजेंड्स क्रिकेट प्लेटफॉर्म का हिस्सा बन सकते हैं।

    घोषणा के बारे में बात करते हुए लीग कमिश्नर चेतन शर्मा ने कहा कि, "सीजन 1 तो बस शुरुआत थी, सीजन 2 नई टीमों और नए खिलाड़ियों के साथ एक अलग कलेवर में नजर आएगा। हमें एक बार फिर पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारों को विश्वस्तरीय मंच देने की खुशी है।"

    वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अनुभवी कोच मदन लाल को सीज़न 2 के लिए टेक्निकल कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया है। मदन लाल टूर्नामेंट के सभी तकनीकी पहलुओं जैसे कि खेल की शर्तें, खिलाड़ियों की सुरक्षा और फेयर प्ले मानकों की देखरेख करेंगे।

    वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने यह भी कहा कि, "वह सेवानिवृत्त और पूर्व खिलाड़ियों को फिर से एक नया मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें, प्रशंसकों से जुड़ सकें और नई पीढ़ी को प्रेरित कर सकें।"

    वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि, "एशियन लीजेंड्स लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि यह क्रिकेट के स्वर्णिम दौर और उन लीजेंड्स का उत्सव है जिन्होंने इसे गढ़ा है।"

    लीग में आइकॉन खिलाड़ी, रोमांचक नए नियम और कुछ विशेष गतिविधियां होंगी, जो न केवल उच्च गुणवत्ता वाला क्रिकेट, बल्कि दुनियाभर के प्रशंसकों के लिए बेमिसाल मनोरंजन भी सुनिश्चित करेंगी।