Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: टीम इंडिया Jersey पर 80 प्रतिशत का बंपर डिस्‍काउंट, बिलकुल आसानी से यूं खरीदें

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 04:09 PM (IST)

    Team India Jersey एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर एडिडास 80% तक की छूट दे रहा है। 5999 रुपये की जर्सी अब 1199 रुपये में उपलब्ध है। यह छूट Dream11 के स्पॉन्सरशिप से हटने के कारण है क्योंकि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगा दी है। एडिडास की वेबसाइट पर जाकर आप Team India Jersey खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    क्यों Team India की Jersey पर मिल रही छूट?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India Jersey: एशिया कप 2025 शुरू होने से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सियों पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। एडिडास ने खिलाड़ियों की ऑफिशियल जर्सी पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस जर्सी की कीमत पहले 5999 रुपये थी, वह अब सिर्फ 1199 रुपये में Adidas की वेबसाइट पर खरीदी जा सकती है। यही नहीं, महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट जर्सी भी अब इतनी ही कीमत पर उपलब्ध है।

    क्यों Team India की Jersey पर मिल रही छूट?

    इस बदलाव की बड़ी वजह है Dream11 का स्पॉन्सरशिप से हटना। दरअसल, हाल ही में सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ा नया कानून पास किया है, जिसमें रियल-मनी गेमिंग पर रोक लगा दी गई है। Dream11 का बिजनेस इसी पर आधारित था, इसलिए कंपनी ने BCCI को सूचित किया कि वह अब कॉन्ट्रैक्ट जारी नहीं रख पाएगी।

    बता दें कि Dream11 का करार 2026 तक चलना था, जिसकी कुल वैल्यू करीब 358 करोड़ रुपये थी। इससे पहले भी 2019 में Oppo ने बीच में करार छोड़ा था, जिसके बाद Byju’s और फिर Dream11 टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर बने।

    Team India Jersey को कैसे खरीदें?

    • सबसे पहले आप एडिडास के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
    • इसके बाद आपके सामने ऑप्शन होगा सर्च का, जिसमें आप भारतीय टीम की जर्सी लिख सकते हैं।
    • फिर आपके सामने सभी जर्सी की फोटो और उसकी कीमत सामने आ जाएगी।
    • बच्चों से लेकर बड़ों तक हर जर्सी यहां उपलब्ध है।
    • भारतीय क्रिकेट टी20 इंटरनेशनल की ऑरिजनल जर्सी जिसकी कीमत पहले 5999 रुपये थी,
    • वह अब 80 प्रतिशत छूट में 1199 रुपये में आप खरीद सकते हैं।
    • अपना साइज देखें और फिर उसे खरीदने के लिए अपना पता डाले और भुगतान जैसे आपको करना वैसे करें।

    यह भी पढ़ें- ऑनलाइन मनी गेम्स बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती, गेमिंग फर्म A23 ने दायर किया मुकदमा

    यह भी पढ़ें- BCCI जल्‍द करेगा नए स्‍पॉन्‍सर की खोज, Asia Cup में 'सूर्या ब्रिगेड' की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    comedy show banner
    comedy show banner