Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 Points Table: भारत सुपर-4 में पहुंचा, 3 स्पॉट के लिए अब 5 टीमों के बीच जंग

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:55 AM (IST)

    Asia Cup 2025 Points Table Updated एशिया कप 2025 में भारत ने सुपर-4 में जगह बना ली है। ग्रुप-ए में भारत 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ग्रुप-बी में श्रीलंका 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि हांगकांग की टीम से बाहर हो गई है। वहीं सुपर-4 में पहुंचने के लिए पांच टीमों के बीच जंग जारी है।

    Hero Image
    Asia Cup 2025 Points Table Updated: देखें अंक तालिका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 2025 Asia Cup Standings Updated: यूएई में एशिया कप 2025 का पहला डबल हेडर 15 सितंबर को खेला गया। यूएई ने ओमान को 42 रन से मात दी, जबकि श्रीलंका ने हांगकांग को 4 विकेट से हराया। इन दोनों मैचों के नतीजों के बाद दो टीम सुपर-4 की रेस से बाहर हो गई, जबकि भारतीय टीम को सुपर-4 का टिकट मिल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ने ग्रुप-ए में दो मैच में जीत हासिल कर ग्रुप-ए की अंक तालिका में पहला पायदान हासिल किया हुआ है। अब टूर्नामेंट में सुपर-4 में पहुंचने के लिए 3 स्पॉट खाली है, जिसके लिए बाकी बची हुए पांच टीमों के बीच जंग छिड़ी हुई है। पाकिस्तान की टीम की हालत भी अच्छी नहीं है। आइए देखते हैं एशिया कप 2025 की लेटेस्ट अंक तालिका।

    Asia Cup 2025 Points Table Updated

    एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए (Asia Cup 2025 Points Table Group-A) की अंक तालिका की बात करें तो टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वह टॉप पर 4 अंक और +4.793 नेट रन रेट के साथ मौजूद है, जबकि ओमान की टीम अपने दोनों मैचों में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

    ओमान की टीम ग्रुप-ए से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। हालांकि, एक मैच ओमान का भारत के खिलाफ है, जिसके नतीजे से प्वाइंट्स टेबल में कुछ असर नहीं पड़ने वाला है। अब ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान और यूएई की टीमें मौजूद है। इन दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अपने दो-दो मैचों में से 1-1 मैच में जीत हासिल की है।

    ग्रुप-ए मैच जीत हार टाई अंक नेट रन रेट

    भारत (Q)

    2 2 0 0 4 +4.793

    पाकिस्तान

    2 1 1 0 2 +1.649

    यूएई

    2 1 1 0 2

    -2.030

    ओमान (E)

    2 0 2 0 0 -3.375
    ग्रुप-बी मैच जीत हार टाई प्वाइंट्स

    नेट रन रेट

    श्रीलंका 2 2 0 0 4 +1.546
    अफगानिस्तान 1 1 0 0 2 +4.700
    बांग्लादेश 2 1 1 0 2 -0.650

    हांगकांग (E)

    3 0 3 0 0 -2.151

    वहीं, एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी की अंक तालिका (Asia Cup 2025 Points Table Group-B) की बात करें तो श्रीलंका की टीम सबसे ऊपर है। श्रीलंका के पास 4 अंक है और उसका नेट रन रेट +1.546 का है।

    ग्रुप-बी में से किसी ने अभी तक सुपर-4 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन हांगकांग की टीम टूर्नामेंट में अपने तीनों मैचों में मिली हार के साथ ही बाहर हो गई है। अफगानिस्तान की टीम दो अंक और +4.700 नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान और बांग्लादेश की टीम 2 प्वाइंट्स और -0.650 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

    यह भी पढ़ें- 'जब कोई कानून नहीं...', No Handshake मामले में BCCI का पलटवार; PCB की कर दी बोलती बंद

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी इंडिया, इस देश का सफर हुआ समाप्‍त