IND vs PAK: किसी ने टीवी तोड़ा, पाकिस्तान का झंडा जलाया...तो कोई कर रहा हवन; यूपी का गरमाया माहौल
IND vs PAK भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच आज खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को बॉयकॉट करने की लगातार मांग हो रही है। वहीं यूपी के लोग दो अलग-अलग भागों में बंट गए हैं। कुछ लोग भारत की जीत की कामना कर रहे हैं तो कुछ पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs PAK Fans Reaction: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मैच आज यानी 14 सितंबर को खेला जाना है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की लड़ाई के बाद दोनों देशों के बीच ये पहला इंटरनेशनल मैच है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस बॉयकॉट करने की मांग अभी भी करने में लगे हैं।
यूपी के लोग दो धड़ में बंट गए हैं। एक तरफ कुछ लोग पाकिस्तान के झंडे को आग लगाते हुए जमकर विरोध कर रहे हैं, तो दूसरी ओर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लोग भारत की जीत के लिए हवन कर रहे हैं।
UP में IND vs PAK मैच को लेकर लोगों का रिएक्शन
काशी में फैंस ने किया हवन
काशी में क्रिकेट फैंस ने भारत-पाक मैच से पहले सारंगनाथ मंदिर में टीम इंडिया की जीत की कामना की। छोटे-छोटे क्रिकेट फैंस को हाथ में ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 का पोस्टर हाथ में लिए हुए देखा गया। हवन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH | Varanasi: Cricket fans pray for Team India's victory in today's Asia Cup match against Pakistan. pic.twitter.com/2CyFrLHpNp
— ANI (@ANI) September 14, 2025
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Hawan and pooja were performed for the victory of Team India ahead of the India vs Pakistan match in the Asia Cup 2025 today. pic.twitter.com/j9yR3FkMA2
— ANI (@ANI) September 14, 2025
पश्चिम यूपी है मिनी पाकिस्तान
आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पश्चिम यूपी को मिनी पाकिस्तान कहा। उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि मैं आज भी ये कह रहा हूं। संभल से हिंदुओं का इतना पलायन क्यों हो रहा है? मेरठ और मुजफ्फरनगर में भी कई लोग हिंदुओं पर हावी हो रहे हैं। मैंने क्या गलत कहा?। वहीं, आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान भारत को जिताएंगे'
#WATCH | Meerut, UP | On his reported 'Western UP is like a mini Pakistan' remark, Spiritual leader Jagadguru Rambhadracharya says, "I am saying this today as well. Why are Hindus migrating so much from Sambhal? In Meerut and Muzaffarnagar as well, many people are dominating… pic.twitter.com/znzgMK5QrT
— ANI (@ANI) September 14, 2025
भारत-पाक मैच से पहले ही टीवी तोड़ने लगे
इंग्लिश अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा रहा है कि भारत-पाक मैच के विरोध में फैंस टीवी तोड़ रहे हैं। रिचर्ड ने कैप्शन में लिखा कि कुछ भारतीयों ने मैच से पहले ही टीवी तोड़ना शुरू कर दिया हैं। एक नया प्रोटेस्ट देखने को मिला।
Some Indians 🇮🇳 started breaking their televisions 📺 before the #INDvsPAK Asia Cup match, a new way to protest 😲
- What's your take on this 🤔pic.twitter.com/BQDzRHGSJF
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 14, 2025
#WATCH | Kerala: Shiv Sena (UBT) burns Pakistani national flag in front of Thiruvananthapuram AG's office in protest against India vs Pakistan match today in Asia Cup. pic.twitter.com/ZW9ELJqZNf
— ANI (@ANI) September 14, 2025
इसके अलावा तिरुवनंतपुरम के AG ऑफिस के सामने शिव सेना के प्रोटेस्टर भारत-पाक मैच का जमकर विरोध कर रहे हैं। उन्हें पाकिस्तान के झंडे पर आग लगाते हुए देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।