Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2023, Weather Report: PAK vs NEP मैच कहीं बारिश में न धुल जाए? मुल्‍तान में ऐसा है मौसम का हाल

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 01:02 PM (IST)

    एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। ये मैच पाकिस्तान के मुल्तान में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में ओयोजित किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से मैच की शुरुआत होगी। पाकिस्तान और नेपाल की टीमों के बीच एशिया कप इतिहास में ये पहला मैच होगा। बता दें कि नेपाल टीम एशिया कप में पहली बार डेब्यू करने वाली है।

    Hero Image
    कैसा है मुल्तान का मौसम (Multan Cricket Stadium Weather Report Today)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। ये मैच पाकिस्तान के मुल्तान में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में ओयोजित किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से मैच की शुरुआत होगी।

    पाकिस्तान और नेपाल की टीमों के बीच एशिया कप इतिहास में ये पहला मैच होगा। बता दें कि नेपाल टीम एशिया कप में पहली बार डेब्यू करने वाली है।

    नेपाल टीम की कप्तानी 20 साल के युवा रोहित पॉडेल के हाथों में है, जबकि पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम कर रहे हैं। ऐसे में इस मुकाबले से पहले जानते हैं मुल्तान का मौसम कैसा है।

    कैसा है मुल्तान का मौसम (Multan Cricket Stadium Weather Report Today)

    एशिया कप 2023 का ओपनिंग मैच बिना मौसम के रुकावट के होगा। पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच मुल्तान में पहला मैच होना है और मुल्तान में आज तेज धूप खिली है और वेदर रिपोर्ट के अनुसार, बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, शाम को उमस थोड़ा परेशान जरूर कर सकती है। दिन काफी गर्म रहने वाला है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

    मुल्तान की पिच (Multan Cricket stadium Pitch Report, PAK vs NEP)

    मुल्तान मैदान की पिच एक हाई स्कोरिंग विकेट के लिए जानी जाती है। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 323 रन का रहा जो पाकिस्तान टीम के नाम दर्ज है। इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी। वहीं, स्पिनर्स ज्यादा कारगर साबित होते आए हैं। ऐसे में बल्लेबाजों के सामने घूमती गेंदों को फेस करना एक बड़ा टास्क रहेगा।

    Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग XI

    पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ