Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2023: क्या एशिया कप 2023 होगा रद्द? PCB की जिद के आगे नहीं झुकेगी BCCI, बना दिया मास्टर प्लान

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 01 May 2023 07:38 PM (IST)

    Asia Cup 2023 Unlikely To Take Place। एशिया कप 2023 को लेकर पिछले काफी समय से बेहद चल रही है। एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को मिली है लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।

    Hero Image
    PCB की जिद के चलते रद्द होने की कगार पर Asia Cup 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2023 Unlikely To Take Place। एशिया कप 2023 को लेकर पिछले काफी समय से बेहद चल रही है। एशिया कप 2023 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को मिली है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में एशिया कप के वेन्यू को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पीसीबी अपनी जिद पर अड़ा है कि एशिया कप पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाना चाहिए। इस कड़ी में एक रिपोर्ट सामने आई है कि अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर कायम रहता है तो एशिया कप 2023 शायद रद्द करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।

    PCB की जिद के चलते Asia Cup 2023 रद्द होने की कगार पर

    दरअसल, एशिया कप 2023 को लेकर पिछले साल 2022 अक्टूबर में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि वह राजनीतिक रिश्तों की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच खेलने नहीं जा सकते हैं। इसके बाद पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप को कराने की मांग की थी। अब इस कड़ी में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान की जिद की वजह से नए टूर्नामेंट की योजना बनाई है।

    बता दें कि बोर्ड 5 देशों के एक टूर्नामेंट को एशिया कप के विंडो में कराने पर सोच विचार कर रही है। एशिया कप 2023 का शेड्यूल सितंबर में खेला जाना है, लेकिन अभी तक ऑफिशियल तौर पर कोई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि अगर एशिया कप 2023 कैंसल होता है तो पीसीबी साल 2025 में चैंपियनंस ट्रॉफी को होस्ट करने में मुश्किल हो सकती है। पाकिस्तान टीम साल 2016 में टी-20 विश्व कप के लिए भारत आई थी। वहीं, साल 2008 के बाद से पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेला गया है।

    comedy show banner