Ind vs Nep: 'कैच तो पकड़ना सीख लो पहले वर्ल्ड कप तो...', टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर फैंस का फूटा गुस्सा
भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल टीम की शानदार शुरुआत देखने को मिली। भारत और नेपाल के ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Team India Poor Fielding Fans Reaction भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल टीम की शानदार शुरुआत देखने को मिली। बता दें कि भारत और नेपाल के बीच इंटरनेशनल लेवल पर ये पहला मैच खेला जा रहा है, जिसमें नेपाल के बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की।
पहले पांच ओवरों में जिस तरह की सुस्ती टीम इंडिया ने दिखाई, उसे देखकर फैंस का दिल टूट गया। 4.2 ओवर तक भारतीय फील्डर्स फिर चाहे श्रेयस अय्यर हो या फिर विराट कोहली फील्डिंग में टीम इंडिया की खराब हालत दिखी।
भारतीय फील्डर्स ने शुरुआती 5 ओवर तक नेपाल के ओपनर्स को 3 जीवनदान दिए। ऐसे में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग के बाद सोशल मीडिया पर फैंस निराश नजर आए है और ट्वीट कर खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाल रहे है।
IND vs NEP: टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को देख फैंस का फूटा गुस्सा
दरअसल, एशिया कप के ग्रुप मैच में नेपाल टीम ने ओपनर्स ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। नेपाल के ओपनर्स कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने 21 गेंदों में ही भारत की सबसे बड़ी कमजोरी की पोल खोलकर रख दी। टीम इंडिया की खराब फील्डिंग देखने को मिली।
भारत ने शुरुआती 5 ओवर से पहले 3 अहम कैच ड्रॉप किए। सबसे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कैच चटका दिया। इसके बाद दूसरा ओवर सिराज डालने आए जिनकी पहली गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने आसान-सा कैच ड्रॉप किया। इसके बाद ईशान किशन ने 4.2 ओवर में कुशल को जीवनदान दिया।
भारतीय खिलाड़ियों की सुस्ती देखने के बाद मैदान पर कप्तान रोहित भी निराश दिखे और फैंस ने इस दौरान अपना माथा पकड़ लिया। अय्यर और ईशान ने भुर्तेल को और कोहली ने आसिफ को जीवनदान दिया। विश्व कप से पहले टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर्स श्रेयस और विराट कोहली की सुस्ती देखने के बाद कई सवाल उठाए जा रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर काफी भड़के हुए है और खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाल रहे है।
Difference between finishing a minnow early or not is @imVkohli dropping sitters
2nd lowest team - India in terms of Catch efficiency, only Afg behind us
N Kohli has dropped the most dollies
Representing India? India flag,
Mazaak chal rha hai @BCCI @JayShah ko bhi batting de do pic.twitter.com/netNhbmYim
— R.I.P. Logic (@sumanpoddar14) September 4, 2023
dream11 ke hath bika hua indian team sirf logo ko lutney ke liye bcci ne bech diya three catch dropped by india because dream11 known if india will take wkt early then dream 11 has to give money to users so d11 fixed।ndian team through bcci for loot paat juari d11 fixed match
— NISHU SINHA (@NISHUSINHA68800) September 4, 2023
Kohli how can you drop that one champ 😭😭🥺💔 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/ZMes6Rq3Hx
— Deepak Jain (@Deepakjain1827) September 4, 2023
Kohli how can you drop that one champ 😭😭🥺💔 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/ZMes6Rq3Hx
— Deepak Jain (@Deepakjain1827) September 4, 2023
What is happening with our fielding. We've dropped 3 catches already inside the first 5 overs. Need a wicket #IndvsNep
— Cricket45 (@Lucky29469219) September 4, 2023
Indian Players Today pic.twitter.com/jVOFPZ0nFF
— Shashwat Shukla (शुक्ला जी) (@shashwatshukla_) September 4, 2023

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।