Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia cup 2022: अर्शदीप सिंह के खिलाफ पाकिस्तान ने खेला 'डर्टी गेम', उनके समर्थन में उतरे कई दिग्गज

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 07:18 PM (IST)

    हरभजन सिंह ने ट्रोल करने वालों से कहा कि अर्शदीप की आलोचना करना बंद करें। कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता.. हमें अपने लड़कों पर गर्व है.. पाकिस्तान ने बेहतर खेला.. ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो इस प्लेटफार्म पर सस्ती बातें कहकर हमारे ही लोगों को नीचा दिखाते हैं।

    Hero Image
    Arshdeep Singh and Rishabh Pant (AP Photo)

    जेएनएन, चंडीगढ़। कैच पकड़ना और छोड़ना क्रिकेट मैच का हिस्सा है। बड़े-बड़े खिलाड़ियों से भी मैच के अहम अवसरों पर कैच छूटे हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से हो गया, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि ट्रोलिंग के इस डर्टी गेम के पीछे पाकिस्तानी साजिश सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की तरफ से सिखों को हिंदुस्तान में अलग-थलग करने के लिए तरह-तरह की साजिशें लगातार रची जाती हैं। इसी कड़ी में इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तानी अकाउंट्स से मोहाली के रहने वाले सिख खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी बताने की साजिश शुरू हो गई है। विश्लेषक अंशुल सक्सेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि यह पूरी साजिश आइएसपीआर (इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान) की तरफ से रची गई है। आइएसपीआर पाकिस्तान के सैन्य बलों की मीडिया और पीआर विंग है।

    भारत की हार के बाद पाकिस्तान समर्थकों ने अर्शदीप की विकिपीडिया प्रोफाइल पर खालिस्तान टीम का हिस्सा बता दिया। इसके बाद भारतीयों के नाम पर अकाउंट्स बनाकर अर्शदीप को ट्रोल करने लगे। उल्लेखनीय है कि 18वें ओवर में अर्शदीप से पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छूट गया। तब आसिफ ने खाता नहीं खोला था। जीवनदान मिलने के बाद आसिफ ने आठ गेंद पर 16 रन बना दिए जोकि निर्णायक साबित हुए।

    ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय खिलाड़ी को साजिश के तहत ट्रोल किया गया है, बल्कि इससे पहले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद इसी तरह पाकिस्तानी अकाउंट्स से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ भी दुष्प्रचार किया गया था।अर्शदीप के कोच जसवंत राय का कहना है कि खेल में कभी बल्लेबाज गलती करता है, तो कभी गेंदबाज और कभी फील्डर गलती करता है। कैच छूटने के बाद भी अर्शदीप ने आखिरी ओवर में पांच गेंद तक मैच को बचाए रखा, उसकी प्रतिभा पर शक करना गलत है।

    अर्शदीप के समर्थन में आए मंत्री और पूर्व क्रिकेटर

    भविष्य का सितारा हैं अर्शदीप : खेल मंत्री

    पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अर्शदीप का बचाव करते हुए ट्रोलर्स को कड़ी फटकार लगाई। मीत हेयर ने कहा कि अर्शदीप ने कल के मैच में ही नहीं उससे पिछले मैचों में भी अच्छी गेंदबाजी की थी और अंतिम ओवर उसे देना साबित करता है कि वह अपने कप्तान के विश्वासपात्र हैं, लेकिन हर दिन खिलाड़ी का नहीं होता। मीत हेयर ने कहा कि जिस प्रकार की शब्दावली उनके प्रति बरती जा रही है वह शर्मनाक है। हमें उनकी ओवरआल परफार्मेस देखनी चाहिए। मीत हेयर ने उन्हें भविष्य का सितारा बताते हुए कहा कि युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी भी कभी एक ओवर में छह छक्के लगा देते हैं तो कभी शून्य पर आउट हो जाते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि खिलाड़ी बुरा है। मीत हेयर ने अर्शदीप के स्वजनों से भी फोन पर बात की।

    अर्श गोल्ड हैं : हरभजन सिंह

    राज्यसभा सदस्य और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्रोल करने वालों से कहा कि अर्शदीप की आलोचना करना बंद करें। कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता.. हमें अपने लड़कों पर गर्व है.. पाकिस्तान ने बेहतर खेला.. ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो इस प्लेटफार्म पर सस्ती बातें कहकर हमारे ही लोगों को नीचा दिखाते हैं। अर्श और टीम को हराते हैं, अर्श गोल्ड है।

    अर्शदीप की आलोचना का किसी का अधिकार नहीं : वित्त मंत्री

    पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने भी ट्रोल करने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि भारी दबाव की स्थितियों में हर समय गलतियां होती हैं। आखिर हम सभी इंसान हैं। हमारे युवा खिलाड़ी अर्शदीप की आलोचना करने का किसी को अधिकार नहीं है। टीम इंडिया ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन्हें आगे के मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।

    हर भारतीय अर्शदीप के साथ : सिरसा

    भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अर्शदीप के खिलाफ पाकिस्तान और आइएसआइ की ओर से ट्विटर पर चलाए जा खालिस्तानी ट्रेंड की कड़ी निंदा करता हूं। हर भारतीय अर्शदीप के साथ खड़ा है और भारत में सिखों को अलग-थलग करने की पाकिस्तान की नापाक कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।

    आइटी मंत्रालय ने विकिपीडिया से मांगा जवाब

    इस बीच आइटी मंत्रालय ने अर्शदीप के प्रोफाइल से छेड़छाड़ पर विकिपीडिया को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। भारत में विकिपीडिया के प्रतिनिधि को समन जारी कर आइटी मंत्रालय ने पूछा है कि अर्शदीप के विकिपीडिया पेज पर छेड़छाड़ कर इसे खालिस्तान से कैसे जोड़ा गया?