Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup: बांग्लादेश से हार के बाद रमीज राजा ने उड़ाया पाकिस्तान का मज़ाक, ऐसे कसा तंज

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Thu, 27 Sep 2018 06:04 PM (IST)

    एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को दो बार भारत के हाथों मात खानी पड़ी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Asia Cup: बांग्लादेश से हार के बाद रमीज राजा ने उड़ाया पाकिस्तान का मज़ाक, ऐसे कसा तंज

    दुबई, जेएनएन। एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर रमीज़ राजा ने अपनी ही टीम का मज़ाक उड़ा दिया। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को दो बार भारत के हाथों मात खानी पड़ी और इसके बाद बांग्लादेश ने उन्हें हराकर उनसे एकबार फिर से एशिया कप जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया। इस हार के बाद रमीज़ राजा ने ही अपनी टीम का मज़ाक उड़ा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज जब कॉमेंटेटर रमीज राजा के सवालों का जवाब दे रहे थे तो अपने आखिरी सवाल के बाद रमीज ने सरफराज को कहा कि ‘पाकिस्तान आराम से जाना।’ इस पर सरफराज ने हंसते हुए कहा, ‘अभी तो यहीं हैं, रमीज़ भाई।’

    सरफराज ने बताया, ‘इस हार के बाद मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। मेरे हिसाब से एक टीम के तौर पर हम टूर्नामेंट में अच्छा नहीं खेले। हमारा प्रदर्शन खासा खराब रहा। साथ ही कप्तान के तौर पर मेरा भी प्रदर्शन खराब रहा। जाहिर है कि अगर टीम को आगे लेकर जाना था तो मुझे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था। यही वजह है कि हम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।’

    रमीज़ राजा ने आगे पूछा कि आखिर ऐसी बातें क्या रहीं जिनके कारण पाकिस्तान टीम 10 दिनों के अंदर ही पूरी तरह से ध्वस्त नजर आई। इस पर सरफराज ने कहा, ‘एक लिहाज से देखा जाए तो हमने तीनों विभागों फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। साथ ही फखर जमां भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरे टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझते रहे। लेकिन यहां से एक सीख मिली है कि अगर हमें बड़ी टीमों को हराना है तो अच्छी बैटिंग करनी पड़ेगी।’

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें