Ashes: लाबुशेन का जवाब नहीं! बाएं हाथ की ओर डाइव लगाकर लपका बेहतरीन कैच, 6 फीट के इस बैटर की तोड़ी उम्मीदें
Ashes 2023 ENG vs AUS 1st Test। एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम की तरफ से अब ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ashes 2023 ENG vs AUS 1st Test। एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम की तरफ से अब तक कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दे रहे है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हैरी ब्रूक (Harry Brook) का कैच मार्नल लाबुशेन लपकते हुए नजर आ रहे है। उनका ये कैच देख हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।
Ashes 2023: Marnus Labuschagne ने लपका Harry Brook का बेहतरीन कैच
दरअसल, इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम का टॉप आर्डर फ्लॉप रहा। इसके बाद जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। उनका साथ हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने दिया, जिन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए।
बता दें कि हैरी ब्रूक काको नाथन लियोन ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के हाथों कैच आउट कराया। हैरी के पवेलियन लौटने में मार्नस का अहम रोल रहा। दरअसल, पारी के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर हैरी ब्रूक पुल शॉट मारने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ये कैच मिड विकेट की ओर मार्नस लाबुशेन ने लपक लिया।
मार्नस ने कमाल की डाइव लगाकर ये कमाल का कैच पकड़ा। इस दौरान हैरी के आउट होते ही पूरा ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी खुश नजर आई। वीडियो में देखा जा सकता है कि हैरी ब्रूक आउट होने के बाद बेहद ही निराश होते हुए पवेलियन लौटते हुए नजर आए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।