Ashes 2023: Joe Root ने लपका ऐसा कैच जिसे देख अंपायर की भी कांपी रूह, यहां देखें होश उड़ा देने वाला VIDEO
Joe Root Took Stunning Catch to Dismiss Alex Carey। एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। भले ही इंग्लैंड को इस रोमांच से भरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन जो रूट के कैच ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Joe Root Took Stunning Catch to Dismiss Alex Carey ENG vs AUS। एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराते हुए पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भले ही इंग्लैंड को इस रोमांच से भरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में कई ऐसे शॉट्स और कैच देखने को मिले जिसमें हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इस कैच में से एक कैच की जमकर तारीफ की जा रही है। बता दें कि जो रूट (joe Root) ने दूसरी पारी के दौरान एलेक्स कैरी का जिस तरह से कैच लपका उसे देख हर कोई हैरान रह गया।
ENG vs AUS: Joe Root ने लपका Alex Carey का लाजवाब कैच
दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कई बोल्ड फैसले लिए। इन फैसलों में से एक फैसला था दूसरी पारी में जो रूट (Joe Root) को उस वक्त गेंद थमाना जब तेज गेंदबाजों के लिए नई गेंद उपलब्ध थी। कुछ फैंस स्टोक्स के इस फैसले से निराश नजर आए थे, लेकिन जब जो रूट ने एलेक्स कैरी को आउट कर दिया तो उनका ये फैसला सही साबित हुआ।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी के 81वें ओवर की तीसरी गेंद पर जो रूट की गेंद पर एलेक्स कैरी अपना विकेट गंवा बैठे। जो रूट ने अपनी गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लपका। ये कैच इतना शार्प था कि इसे देख हर कोई रूट की तारीफ कर रहा है। इस दौरान एलेक्स कैरी 50 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए।
एलेक्स कैरी को आउट होता देख स्टेडियम में बैठे फैंस की खुशी देखने लायक रही। उनका रिएक्शन भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Joe Root का शानदार कैच, देखें यहां
WHAT. A. GRAB.
Joe Root makes no mistake this time!
Eight down. #EnglandCricket |#Ashes pic.twitter.com/aUl8MeRbwm
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।