Ashes 2023 VIDEO: Pat Cummins ने दिखाई चालाकी! ENG के ओपनर को OUT करने के लिए 6.4 फीट के खिलाड़ी को किया तैनात
Cameron Green Stunning Catch Viral Video। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के तीसरे ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Cameron Green Stunning Catch Viral Video। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया 386 रन पर ऑलआउट हुई। बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए।
वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब नजर आई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए बैक-टू-बैक दो ओवर में दोनों ओपनर्स को चलता किया। इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है कैमरून ग्रीन का कैच, जिन्होंने बेन डकेट को पवेलियन की राह दिखाई।
कैमरून ग्रीन का कैच देख हर कोई कंफ्यूज नजर आ रहा है। सभी फैंस को शुभमन गिल के उस कैच की याद आ रही है, जिसके चलते भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाना पड़ा।
ENG vs AUS 1st Test: Cameron Green ने लपका 'Shocking' कैच
दरअसल, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से प्रभावित रहा। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी शुरू हुई। बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट (Ben Duckett) और जेक क्रॉली क्रीज पर थे।
पारी के 9वें ओवर में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने चालाकी दिखाई और फील्ड सेटिंग में चेंजिस किए। पैट कमिंस की इस ओवर की चौथी गेंद पर डकेट ने स्क्वेयर लेग की तरफ मारने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे, लेकिन बल्ले का किनारा लगते हुए गेंद सीधा फील्डर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की तरफ तले गई।
इस दौरान ग्रीन ने छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया। इसके बाद रिप्ले में देखा गया तो ग्रीन का हाथ मैदान पर छुता हुआ झलका, लेकिन अंपायर ने फैसला पैट कमिंस के पक्ष में लिया। कैमरून का कैच क्वलीयर होने के बाद ही ये फैसला लिया गया होगा, लेकिन इस कैच ने फैंस को शुभमन गिल का वो विवादित कैच याद दिला दिया जिसकी वजह से जमकर बवाल हुआ था और गिल पर जुर्माना भी लगा था।
.@patcummins30 doing what he does best 😎
The 🇦🇺 captain takes the first wicket after a rain delay 🙌🏼#SonySportsNetwork #TheAshes #RivalsForever #ENGvAUS #PatCummins pic.twitter.com/uMXxgNeJgE
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 18, 2023

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।