Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2021 के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान

    ICC T20 World Cup 2021 में आज यानी 31 अक्टूबर को अफगानिस्तान की टीम सुपर 12 में अपना तीसरा मैच खेलने उतरी है और टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

    By Vikash GaurEdited By: Updated: Sun, 31 Oct 2021 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    असगर अफगान ने संन्यास की घोषणा कर दी है

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20 World Cup 2021 में आज यानी 31 अक्टूबर को अफगानिस्तान की टीम सुपर 12 में अपना तीसरा मैच खेलने उतरी है। अफगानिस्तान का सामना नामीबिया से हो रहा है और इस बीच टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है। नामीबिया के खिलाफ खेलने के बाद पूर्व कप्तान असगर अफगान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच लगातार जीतने का विश्व रिकार्ड अपने नाम करने वाले असगर अफगान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाएं हाथ के बल्लेबाज और लंबे समय तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले असगर अफगान इस समय 33 साल के हैं और उन्होंने इतनी जल्दी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को क्यों अलविदा कहा है, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 12 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। इस मामले में उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ा था। एमएस धौनी ने टीम इंडिया को लगातार 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दिलाई थी, लेकिन कुछ ही साल पहले अफगानिस्तान की टीम ने ये रिकार्ड तोड़ दिया था। 

    असगर अफगान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 6 टेस्ट, 115 वनडे इंटरनेशनल और 75 T20 इंटरनेशनल (नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 मैच को मिलाकर) मैचों में देश का प्रितनिधित्व किया है। इनमें से काफी मैचों में वे टीम के कप्तान रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने देश के लिए 440 रन, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2467 रन और नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1327 रन बनाए हैं। संन्यास की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी एसीबी ने भी दी है।