'घर की मुर्गी दाल बराबर', Aryavir Sehwag के याद आई पिता वीरेंद्र सहवाग की यह बात; किए कई खुलासे
वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में कई बेहतरनी पारियां खेलीं। सहवाग टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। इतना ही नहीं उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर ही बनाया था। अब सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने पिता को लेकर कई खुलासे किए हैं। आर्यवीर इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेल रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में कई विस्फोटक पारियां खेलीं। वह मैदान पर बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे। आलम यह था कि कई गेंदबाज तो उनका सामना करना ही नहीं चाहते थे।
सहवाग टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। इतना ही नहीं उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर ही बनाया था। हालांकि, बाद में उनका रिकॉर्ड टूट गया। सहवाग ने अपने निडर रवैये से अलग पहचान बनाई। ऐसे में बहुत सारे प्लयेर ऐसे हैं जो उन्हें अपना प्रेरणास्त्रोत मानते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया वीडियो
सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने पिता को लेकर कई खुलासे किए हैं। आर्यवीर ने बताया है कि उस विरासत के बीच बड़े होने का उनका अनुभव कैसा रहा। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक इंटरव्यू में आर्यवीर ने अपने क्रिकेट सफर पर अपने पिता के प्रभाव के बारे में खुलकर बात की।
डीपीएल का दूसरा सीजन खेल रहे
आर्यवीर सहवाग इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेल रहे हैं। सेंट्रल दिल्ली किंग्स के इस खिलाड़ी ने बताया, "बचपन से ही मुझे प्लास्टिक के बल्ले और गेंद से खेलने की आदत थी। मैं और मेरा भाई खूब क्रिकेट खेलते थे, क्योंकि हमने पापा को खेलते हुए देखा था।"
आर्यवीर ने माना कि कंपटीटिव क्रिकेट में आने के बाद ही उन्हें अपने पापा के कद के बारे में समझ आया। उन्होंने कहा, "पिछले 2-3 सालों से प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के कारण मैं धीरे-धीरे समझ पा रहा हूं कि मेरे पापा किस तरह के खिलाड़ी थे।"
आर्यवीर ने किया खुलासा
आर्यवीर ने घर पर अपने पापा के उस कमेंट के बारे में बताया, "घर की मुर्गी दाल बराबर लगती है।" लेकिन उन्होंने तुरंत इसे नकारते हुए कहा, "लेकिन अब ऐसा नहीं है। जैसे-जैसे मैं खेल रहा हूं, हेड के बारे में बहुत कुछ समझ रहा हूं और यह भी कि वह कितने महान खिलाड़ी थे। मैं उन्हें आदर्श मानता हूं। उन्हें देखकर लगता है कि उन्होंने जो कुछ भी किया है, वह आसान नहीं है। मुझे उनसे बहुत प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है।"
Story of a right-handed opening batter from Dilli, called Sehwag 🥹💙 pic.twitter.com/CxGIFYwiBp
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) August 26, 2025
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की एक खासियत भारत को बनाएगी एशिया का सरताज, वीरेंद्र सहवाग ने कर दी भविष्यवाणी
यह भी पढ़ें- Mohammed Kaif ने मजाक-मजाक में खोल दी Virender Sehwag की पोल, बोले- 'खाना खिला लो पर जिम मत भेजो...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।