एशिया कप 2025 में अर्शदीप सिंह बनाएंगे पहला शतक, ऐतिहासिक मुकाम से बस एक कदम हैं दूर
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नौ सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप-2025 में एक अनोखा शतक लगाने से एक कदम की दूरी पर खड़े हुए हैं। अर्शदीप जो सैकड़ा लगा सकते हैं वो अभी तक हिन्दुस्तान की क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं लगाया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप-2025 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पहला शतक पूरा कर सकते हैं। ऐसा शतक जो अभी तक भारत का कोई और खिलाड़ी नहीं लगा सका है।
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब बचाने उतरेगी। पिछली बार जब ये टूर्नामेंट खेला गया था तो वनडे फॉर्मेट में खेला गया था जिसे भारत ने जीता था। एशिया कप किस फॉर्मेट में खेला जाएगा इसका फैसला इस बात से होता है कि इस टूर्नामेंट के बाद किस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप खेला जाना है।
एक कदम दूर हैं अर्शदीप
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का सामना यूएई से होना है और इस मैच में अर्शदीप अपना शतक पूरा कर सकते हैं। अगर बाएं हाथ का ये गेंदबाज एक विकेट लेता है तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज होंगे। उनसे पहले अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे नहीं किए हैं।
अर्शदीप टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 63 मैचों में 99 विकेट हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं जिनके नाम 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 96 विकेट हैं। चहल इस समय टीम का हिस्सा नहीं हैं तो वह अर्शदीप से आगे नहीं निकल सकते। तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने भारत के लिए 114 टी20 मैच खेले हैं और 94 विकेट चटकाए हैं।
राशिद खान हैं नंबर-1
वहीं अगर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम पहले नंबर पर है। उनके नाम 99 मैचों में 167 विकेट हैं। दूसरे नंबर पर टिम साउदी हैं। न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने 126 मैचों में 164 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी 150 विकेट लेने के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।