IND vs AUS: उधर Virat Kohli आउट, इधर Anushka ने पकड़ लिया माथा; राहुल की वाइफ का रिएक्शन भी वायरल- VIDEO
मेलबर्न टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में भी Virat Kohli का बल्ला खामोश रहा। किंग कोहली महज 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। रोहित-राहुल के सस्ते में विकेट गंवाने के बाद विराट से हर किसी को उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे लेकिन उन्होंने हर किसी को फिर निराश किया। कोहली जब आउट हुए तो उनकी वाइफ अनुष्का का रिएक्शन कैमरामैन ने कैद किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Anushka Sharma on Virat Kohli Wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन का खेल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 234 रन पर सिमटी और इस तरह भारतीय टीम को 340 रन का लक्ष्य मिला।
MCG में जहां 3 लाख 50 हजार से ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंचे हुए हैं, तो वहीं उन दर्शकों में अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं, जिनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अनुष्का शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ मेलबर्न पहुंची हुई हैं, जहां उन्हें पांचवें दिन स्टेडियम में स्पॉट किया गया। उन्हें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन जब विराट कोहली आउट हो गए, तो उसके बाद अनुष्का समेत सभी फैंस का दिल टूट गया। वायरल तस्वीरों में देखा जा रहा है जब कोहली आउट हुए तो अनुष्का काफी निराश नजर आई।
Virat Kohli के OUT होने पर पत्नी Anushka Sharma का टूट गया दिल!
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) की 'लकी लेडी' यानी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) उन्हें सपोर्ट करने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पांचवें दिन के खेल में पहुंची हैं। जहां भारतीय टीम की खराब शुरुआत देख अनुष्का शर्मा भी काफी टेंशन में नजर आई। स्टैंड्स में अनुष्का और केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी को साथ में बैठे हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें: 'जोकर Kohli...', ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने अपनी सारी हदें की पार, ICC पर लगे पक्षपात के आरोप; मेलबर्न में मचा बवाल
उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जब विराट कोहली महज 5 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। उस दौरान अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी काफी निराश नजर आई। अनुष्का को माथे पर हाथ रखते हुए काफी टेंशन में देखा गया, जबकि केएल राहुल के डक पर आउट होने के बाद अथिया शेट्टी शौक नजर आईं। अनुष्का-अथिया को चुप-चाप बैठे हुए देखा गया।
Anushka Sharma is all of us right now Kohli just doesn't feel like Kohli anymore pic.twitter.com/ULvkIWaM6E
— Kevin (@imkevin149) December 30, 2024
All the Virat Kohli's dismissals in the BGT, His real love is out side off stump, sorry to say it's not Anushka Sharma.#INDvAUS happy retirement ? pic.twitter.com/RYaaCEA9Lk
— CricVipez (@CricVipezAP) December 30, 2024
Virat Kohli के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप नजर आए। रोहित शर्मा और राहुल के जल्दी विकेट गिरने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि कोहली एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन हुआ क्या कोहली फिर से सस्ते में पवेलियन लौटे। 33 रन के स्कोर पर कोहली के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। मिचेल स्टार्क ने कोहली को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर कवर्स की ओर डाइव लगाया, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप में सीधा ख्वाजा के पास चले गई।
विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में भारत की पहली पारी में महज 3 रन बनाए थे। इससे पहले गाबा टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 18 रन बनाए। सिर्फ इस सीरीज में पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।