Anushka Sharma ने Rohit को बुलाकर लगाया गले, भारतीय खिलाड़ियों को इस अंदाज में दी बधाई-VIDEO
Anushka Hugs Rohit Sharma Video रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा को अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते देखा गया। इस बीच विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने रोहित को बुलाया और उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Anushka Sharma hug Rohit Sharma Video: 9 मार्च 2025 का दिन भारतीय टीम और फैंस के लिए बेहद ही खास और यादगार रहेगा। भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में 4 विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।
रिंग ऑफ फायर के नाम से मशहूर दुबई स्टेडियम में आतिशबाजी देखने को मिली और खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया। भारत के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा को विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने बुलाया और उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई दी। अनुष्का का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Anushka Sharma ने Rohit Sharma को गले लगाकर दी जीत की बधाई
रोहित शर्मा (Rohit Sharma Indian Captain) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल कर 12 सालों के सूखे को भी खत्म किया।
भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा को अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते देखा गया। इस बीच विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Hugged Rohit Sharma) ने रोहित को बुलाया और उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान उनके बगल में रोहित की पत्नी रितिका और उनकी बेटी समाइरा नजर आईं।
यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy: 1998 से लेकर 2025 तक विजेताओं की लिस्ट, भारतीय टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित के अलावा अनुष्का शर्मा ने भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी जीत की बधाई दी। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी फैमिली के साथ टाइम स्पैंड करते देखा गया।
Anushka Sharma specially called Rohit Sharma and gave him a tight hug.🔥
They are like a family bro.#INDvNZ pic.twitter.com/6UgeFchHVT
— 𝐕𝐢𝐬𝐡𝐮 (@Ro_45stan) March 9, 2025
Rohit-Virat ने एमएस धोनी को इस मामले में पछाड़ा
विराट कोहली साल 2011 वनडे विश्व कप, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। वहीं, रोहित शर्मा 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों ने अब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। यह मामला है बतौर प्लेयर आईसीसी टाइटल जीतने का रिकॉर्ड।
रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने बतौर प्लेयर 5 आईसीसी टाइटल जीत हैं। उन्होंने 3 वनडे विश्व कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल बतौर कप्तान जीते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।