Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andy Pycroft Net Worth: भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, अब करोड़ों की कमाई करते हैं एंडी पायक्रॉफ्ट; जीते हैं लग्जरी लाइफ

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:49 AM (IST)

    Andy Pycroft ICC Salary एंडी पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हैं जो अब मैच रेफरी हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 3 टेस्ट और 20 वनडे खेले। मौजूदा समय में एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद में उनका नाम आया है। ये विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

    Hero Image
    Andy Pycroft Net Worth: भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, अब करोड़ों की कमाई करते हैं एंडी पायक्रॉफ्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Andy Pycroft Net Worth 2025: एंडी पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के एक पूर्व क्रिकेटर हैं, जिनका क्रिकेट में एक खास सफर रहा है। उनका क्रिकेट करियर बड़ा तो नहीं है। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए केवल 3 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले। फिर भी उनके नाम कुछ खास और यादगार पल जुड़े हैं। सबसे खास उनका वह मैच था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बी टीम के खिलाफ 104 रन बनाए थे, जिसमें क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न और स्टीव वॉ शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एंडी पायक्रॉफ्ट का क्रिकेट से जुड़ाव केवल खेलने तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने जिम्बाब्वे के अंडर-19 टीम के कोच और सेलेक्टर के रूप में भी काम किया। उन्होंने कुछ समय के लिए जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम को भी कोचिंग दी, लेकिन 2003 वर्ल्ड कप के दौरान चयन विवाद के कारण उन्होंने पद छोड़ दिया।

    मौजूदा समय में पायक्रॉफ्ट क्रिकेट के सबसे अनुभवी मैच रेफरी में से एक हैं। उन्होंने 2009 से अब तक 103 टेस्ट मैचों में मैच रेफरी की भूमिका निभाई है, जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथे सबसे अनुभवी रेफरी बनाता है।

    एशिया कप 2025 में भी वह मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद में वह फंस गए हैं। उनकी खूब चर्चा हो रही हैं, लोग उन्हें करीब से जानने में लगे हैं। ऐसे में जानते हैं कितनी हैं एंडी पायक्रॉफ्ट को कितनी सैलरी (Andy Pycroft Salary from ICC) मिलती है?

    Andy Pycroft Biography

    पूरा नाम एंड्रीयू जॉन पायक्रॉफ्ट
    जन्म तिथि 6 जून 1986

    कहां हुआ जन्म

    जिम्बाब्वे
    बैटिंग स्टाइल दाएं हाथ के बैट्समैन, टॉप/मिडिल ऑर्डर में खेले

    इंटरनेशनल करियर

    वनडे-1983-1992 तक, टेस्च- 1992

    संन्यास के बाद क्या किया

    कोच रहे, नेशनल सेलेक्टर रहे जिम्बाब्वे के लिए, आईसीसी एलीट पेनल रेफरी में 2009 से अभी तक हैं

    अभी क्या रोल है

    आईसीसी के सीनियर मैच रेफरी, मौजूदा समय में एशिया कप 2025 में भूमिका निभा रहे

    हालिया कॉन्ट्रोवर्सी

    एशिया कप 2025 में नो हैंडशेक विवाद की वजह से पीसीबी ने उन्हें टूर्नामेंट से हटाने को लेकर आईसीसी से मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज किया

    प्रोफेशन क्या रहा पहले

    एक वकील के तौर पर काम किया, जब वह क्रिकेट खेला करते थे। 
    डेब्यू कब किया

    1992 में टेस्ट में भारत के खिलाफ और वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1983 में

    Andy Pycroft Estimated Net Worth

    दरअसल, एंडी पाइक्रॉफ्ट की नेटवर्थ आधिकारिक रूप से सार्वजानिक नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी रेफरी सैलरी स्ट्रक्चर को देखते हुए पाइक्रॉफ्ट की नेटवर्थ लगभग 15 से 25 करोड़ रुपये के बीच मानी जा सकती है।एंडी की एक्चुअल नेटवर्थ के बारे में कुछ ऑफिशियल तौर से जानकारी किसी को नहीं पता।

    Andy Pycroft Salary: कितनी मिलती हैं एंडी को सैलरी?

    एंडी पाक्रॉफ्ट आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल मैच रेफरी है, जिसके लिए उन्हें हर मैच के लिए अलग-अलग शुल्क मिलता हैं।

    उन्हें एक वनडे में मैच रेफरी की भूमिका निभाने के लिए $1500 मिलते हैं, जो कि भारतीय रुपयों में 1,32,120 रुपये से ज्यादा है। वहीं, एक टेस्ट मैच के लिए उन्हें मैच रेफरी के तौर पर सैलरी 2–2.5 लाथ रुपये मिलती हैं, जबकि एक टी20 मैच के लिए उन्हें करीब 80 हजार रुपये की सैलरी मिलती। उनकी सालानी कमाई करोड़ों में हैं।

    पाइक्रॉफ्ट 1980 के दशक में जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट में खेल चुके हैं। मैच खेलकर भी उन्होंने अच्छी कमाई की है। उनकी कमाई का जरिया क्रिकेट एक्सपर्टीज, स्टिपेंड और कभी-कभी क्रिकेट से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

    Career Highlights

    • जन्म- 6 जून,1956, जिम्बाब्वे
    • पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेटर
    • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले
    • संन्यास के बाद आईसीसी मैच रेफरी बने और कई बड़े टूर्नामेंट ऑफिशिएट किए

    भारत से रहा खास कनेक्शन

    एंडी पायक्रॉफ्ट का भारत से कनेक्शन भी खास है। उन्होंने 1992 में हरारे में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 39 और 46 रन बनाए थे। वे भारत की ऑस्ट्रेलिया 2024-25 दौरे के दौरान नितीश कुमार रेड्डी का पहला टेस्ट शतक बनने वाले मैच के मैच रेफरी थे।

    Andy Pycroft Controversies

    भारत-पाकिस्तान मैच में हैंडशेक विवाद के बाद एंडी पाइक्रॉफ्ट का नाम लगातार सुर्खियों में हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं जब क्रिकेट मैच के दौरान बड़ा विवाद हुआ और उसमें एंडी पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी रहे। 2018 सैंडपेपर गेट के दौरान पायक्रॉफ्ट रेफरी थे।

    साल 2024 भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान सैम कोंस्टास से विराट कोहली ने कंधा लड़ाया था। इस दौरान भी मैच रेफर एंडी पायक्रॉफ्ट थे। उन्होंने कोहली पर 20 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगाया था।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे लिए कोई हिंदुस्तानी-पाकिस्तानी नहीं...', Asia Cup से बाहर होकर ऐसा क्यों बोले कप्तान Muhammad Waseem?

    यह भी पढ़ें- PAK vs UAE: मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के पीछे हाथ धोकर पड़ा पाकिस्तान, ICC को भेजा दूसरा लेटर