Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alzarri Joseph का मंगल भारी! 30 दिन के अंदर दूसरी बार मिली कड़ी सजा, ICC ने अब ठोका तगड़ा जुर्माना

    वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान अल्जारी जोसेफ की अंपायर के साथ बहस हुई। जोसेफ को अंपायर के साथ भिड़ते हुए और अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करने के चलते आईसीसी से सजा मिली है। मैच के दौरान अंपायर ने जोसेफ को स्पाइक्स पहनकर पिच पर कदम रखने से मना किया था। इस पर अल्जारी भड़क गए और अंपायर को गुस्से में अपशब्द कह दिया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 10 Dec 2024 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    Alzarri Joseph पर ICC ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को आईसीसी से बड़ी सजा मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के चलते अल्जारी पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले वनडे मैच के दौरान जोसेफ को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जो एक श्रव्य अश्लीलता के उपयोग से संबंधित है। आइए आपको बताते हैं क्यों अल्जारी जोसेफ को आईसीसी ने ये सजा दी?

    Alzarri Joseph पर ICC ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका

    दरअसल, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान अल्जारी जोसेफ की चौथे अंपायर के साथ बहस हुई। जोसेफ को अंपायर के साथ भिड़ते हुए और अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करने के चलते आईसीसी से सजा मिली है। जोसेफ आईसीसी कोर्ड ऑफ कंडक्ट का अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन करते हुए पाए गए, जो "श्रव्य अश्लीलता के प्रयोग" से संबंधित है।

    इसके अलावा, जोसेफ के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जोकि 24 महीने के समय में उनका पहला अपराध था। आईसीसी ने दूसरे वनडे की शुरुआत से कुछ मिनट पहले मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें: Alzarri Joseph को कप्तान से पंगा लेना पड़ गया भारी, बोर्ड ने दो मैचों का लगाया बैन; अब भूलकर भी नहीं करेंगे ऐसी गलती!

    यह घटना रविवार को खेल शुरू होने से पहले हुई थी, जब अंपायर ने जोसेफ को स्पाइक्स वाले जूते पहनकर पिच पर कदम रखने से मना किया था। इसके बाद जोसेफ गुस्से में अंपायर से बहस करने लगे और इस दौरान उन्होंने आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। 

    हालांकि, कैरेबियाई तेज गेंदबाज ने अंपायर को गाली देने के आरोपों को स्वीकार लिया है, जिससे मामले में किसी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बता दें कि जोसेफ पर ये आरोप मैच के दौरान रहे ग्राउंड अंपायर कुमार धर्मसेना, लेसली राइफर, थर्ड अंपायर आसिफ याकूब और फोर्थ अंपायर ग्रिगोरी ब्रेथवेट ने लगाए थे।

    30 दिन के अंदर Alzarri Joseph को मिली कड़ी सजा

    इससे पहले पिछले महीने ही वेस्टइंडीज क्रिकेट ने उन पर दो मैचों का बैन लगाया था। वह उस वक्त मैच के दौरान कप्तान शाई होप से फील्डिंग सेटिंग चेंज नहीं करने के चलते मैदान छोड़कर चले गए थे। यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था।

    WI  vs BAN ODI: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले वनडे में 5 विकेट से दी मात

    वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच रविवार यानी 8 दिसंबर को खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 14 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया।

    इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए थे। टीम की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने 101 गेंदों पर 74 रन और तानजिद ने 60 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने 86 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 113 रन की शतकीय पारी खेली और इस मैच में टीम को जिताया।