Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ 3rd Test: विराट कोहली का बैट साबित हुआ 'पनौती'! बिना गेंद खेले ही रन आउट हुआ बल्‍लेबाज

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 03:43 PM (IST)

    IND vs NZ 3rd Test न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में विराट कोहली रन आउट हुए। कोहली ने 6 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। अब विराट के बैट से बल्‍लेबाजी करने वाले आकाशदीप भी रन आउट हुए। खराब बात यह रही कि आकाशदीप का खाता तक नहीं खुला। वह डायमंड डक का शिकार हुए।

    Hero Image
    आकाशदीप ने नहीं खेली कोई गेंद। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में विराट कोहली रन आउट हुए। वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने 6 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। अब विराट के बैट से बल्‍लेबाजी करने वाला एक और भारतीय प्‍लेयर भी रन आउट हुए। इस बैटर ने तो एक गेंद का भी सामना नहीं किया और रन आउट हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाशदीप ने बदला बल्‍ला

    दरअसल, भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय टीम में 263 रन पर सिमट गई। आकाशदीप के रूप में भारतीय टीम को आखिरी झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन का विकेट गिरने के बाद बल्‍लेबाजी करने आए आकाशदीप अपने बल्‍ले से नाखुश थे।

    ऐसे में उन्‍होंने ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली का बल्‍ला मंगवाया। हालांकि, विराट का बल्‍ला आकाशदीप के लिए अनलकी साबित हुआ और आकाशदीप कोहली के अंदाज में ही रन आउट हुए। अश्विन का जब विकेट गिरा तब दूसरे छोर पर वाशिंगटन सुंदर बेहतरीन बल्‍लेबाज कर रहे थे।

    दूसरा रन लेने का प्रयास किया

    60वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने शॉट लगाया और वह रन लेने के लिए भागे। उन्‍होंने पहला रन तेजी से पूरा किया और दूसरा रन चुराने का प्रयास करने लगे। बाद में उन्‍होंने रन भागने से इनकार कर दिया। आकाशदीप फील्‍डर को देख ही नहीं रहे थे।

    रचिन रवींद्र ने थ्रो किया और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने गिल्लियां बिखेर दीं। पहली नजर में लगा कि आकाश आसानी से पहुंच गए हैं, लेकिन रिप्‍ले में साफ हुआ कि उनका बल्‍ला क्रीज से बाहर था। ऐसे में व‍ह बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन लौट गए। ऐसे में वह डायमंड डक का शिकार हुए। जब कोई बल्‍लेबाज बिना कोई गेंद खेले आउट होता है इसे डायमंड डक कहा जाता है।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli और Rohit Sharma ने कई सालों से नहीं खेली रणजी ट्रॉफी, कहीं टेस्‍ट में फेल होने की वजह यही तो नहीं?

    विराट कोहली भी हुए थे रन आउट

    इससे पहले भारत की पहली पारी में विराट कोहली भी रन आउट हुए थे। पहले दिन का खेल समाप्‍त होने से पहले कोहली अपना विकेट फेंककर चले गए थे। कोहली 1 रन लेने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मैट हेनरी के शानदार थ्रो ने उन्‍हें पवेलियन भेज दिया था। बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने आकाशदीप को अपना बैट दिया था।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने अपने ही पैर पर मारी कुल्‍हाड़ी, 200वीं टेस्‍ट पारी में हुए रन आउट; सीरीज में अब तक शर्मनाक रहा प्रदर्शन

    comedy show banner