Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy 2024: 9 विकेट लेकर Akash Deep ने भारतीय टेस्ट टीम का खटखटाया दरवाजा, पंत-सुंदर का भी किया शिकार

    Updated: Sun, 08 Sep 2024 02:03 PM (IST)

    Akash Deep Wickets Duleep Trophy दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ ऋषभ पंत मुशीर खान अभिमन्यु ईश्वरन और वॉशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया। अपने प्रदर्शन से आकाशदीप ने भारतीय टेस्ट टीम का दरवाजा भी खटखटाया। बता दें कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है।

    Hero Image
    Akash Deep ने 9 विकेट हॉल लेकर मचाया गदर, IND vs BAN Test सीरीज से पहले लूटी महफिल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया ए टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akash Deep) ने दलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडिया बी के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त किया। पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट हॉल और दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले भारत के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में कई क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 

    Akash Deep ने 9 विकेट हॉल लेकर मचाया गदर, IND vs BAN Test सीरीज से पहले लूटी महफिल

    दरअसल, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें इंडिया ए के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 9 विकेट अपने नाम किए।

    दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की दूसरी पारी में आकाश दीप ने सबसे पहले मुशीर खान को अपना शिकार बनाया। उन्होंने मैच की पहली पारी में शतक जड़ा था। पहली पारी में मुशीर ने 373 गेंदों का सामना करते हुए 181 रन बनाए थे, जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल है। उनके अलावा नवदीप सैनी ने 144 गेंदों में 56 रन बनाए। दूसरी पारी में मुशीर खान खाता तक नहीं खोल सके।

    यह भी पढ़ें: Duleep Trophy: शुभमन गिल ने लपका अविश्‍वसनीय कैच, ऋषभ पंत लाल गेंद क्रिकेट में वापसी पर हुए फ्लॉप; वीडियो मचा रहा धूम

    वहीं, इंडिया बी की दूसरी पारी में आकाश दीप ने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का शिकार किया। सुंदर 9 रन ही बना सके। वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड करने के बाद उन्होंने साई किशोर को शून्य पर पवेलियन भेजा। इस तरह14 ओवर में 56 रन देकर आकाश दीप ने 5 शिकार किए, जिसमें दो मेडन ओवर रहे।

    इससे पहले इंडिया बी की पहली पारी में आकाश दीप ने 4 विकेट लिए, जिसमें ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, मुशीर खान, यश दयाल को उन्होंने चलता किया।

    comedy show banner
    comedy show banner