Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajit Agarkar: T20 WC विजेता से लेकर धांसू वनडे रिकॉर्ड तक, जानें नए चीफ सेलेक्‍टर के चौंकाने वाले फैक्‍ट्स

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 10:56 AM (IST)

    Ajit Agarkar becomes new Indias chief selector अजित अगरकर ने भारत के चीफ सेलेक्‍टर के रूप में चेतन शर्मा की जगह ली। अगर दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो आईपीएल का हिस्‍सा रहे और पुरुष सीनियर टीम के प्रमुख चयनकर्ता बने। तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने 26 टेस्‍ट 191 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया।

    Hero Image
    Ajit Agarkar appoints as new chief selector: अजीत अगरकर

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम को करीब चार महीने बाद अजीत अगरकर के रूप में नया चीफ सेलेक्‍टर मिल गया है। चेतन शर्मा ने टीवी स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्‍तीफा दिया था, जिसके चार महीने बाद बीसीसीआई ने नए प्रमुख चयनकर्ता के नाम की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीत अगरकर दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल खेल चुके हैं और आगे चलकर भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता बने। अगर समिति के पांचवें चयनकर्ता बने। उनकी टीम में शिव सुंदर दास, सुबर्तो बैनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत शामिल हैं। अगर को समिति का चेयरमैन इस आधार पर बनाया गया है कि उन्‍होंने इन सभी में से सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले हैं।

    कौन है अजीत अगरकर?

    39 साल के अगरकर ने 26 टेस्‍ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। इस दौरान उन्‍होंने क्रमश: 58, 288 और 3 विकेट चटकाए हैं। अगरकर ने 1998 में अपना अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू किया और 2007 तक राष्‍ट्रीय टीम के लिए खेला। 2013 तक उन्‍होंने घरेलू टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। फिर संन्‍यास की घोषणा की।

    आईपीएल में खेले अगरकर

    दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 2008 से 2013 आईपीएल में खेलते हुए नजर आए। उन्‍होंने इस दौरान दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स (दिल्‍ली कैपिटल्‍स अब) और कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्‍व किया। अगरकर ने आईपीएल में कुल 39 मैच खेले और 29 विकेट चटकाए।

    उतार-चढ़ाव भरा रहा करियर

    अगरकर 1999, 2003 और 2007 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम का हिस्‍सा थे। वो 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम का भी हिस्‍सा रहे। तेज गेंदबाज ने इस दौरान केवल तीन मैच खेले, जिसमें स्‍कॉटलैंड के खिलाफ रद्द मैच शामिल है। वो इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर 8 के आखिरी दो मैचों में प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं थे। इसके अलावा उन्‍हें सेमीफाइनल और फाइनल में भी मौका नहीं दिया गया था।

    अगरकर ने किया ये कारनामा

    अजीत अगरकर ने 50 ओवर प्रारूप में काफी सफलता हासिल की। वो वनडे इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। अगरकर ने वनडे में 288 विकेट चटकाए। अनिल कुंबले (334 विकेट) और जवागल श्रीनाथ (315 विकेट) इस मामले में उनसे आगे हैं।

    अजीत अगरकर 2017 से 2019 तक मुंबई रणजी टीम के प्रमुख चयनकर्ता रहे। इसके अलावा आईपीएल 2023 में वो दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोचिंग स्‍टाफ का हिस्‍सा थे। पिछले सप्‍ताह अगरकर ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ा।