Rahane Vs Patidar Net Worth: रहाणे या रजत? कमाई के मामले में कौन आगे? एक क्लिक कर जानिए नेटवर्थ
Ajinkya Rahane Vs Rajat Patidar Net Worth आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है जिसमें आरसीबी का सामना केकेआर से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। केकेआर की टीम की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे के पास है जबकि आरसीबी की टीम की कप्तानी रजत पाटीदार निभाते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं दोनों की नेटवर्थ।

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Rahane Vs Patidar Net Worth: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है, जिसमें आरसीबी का सामना केकेआर से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। केकेआर की टीम की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे के पास है, जबकि आरसीबी की टीम की कप्तानी रजत पाटीदार निभाते हुए नजर आएंगे।
ऐसे में इस बार दोनों टीमों के नए कप्तानों के होने से खिताब की जंग और दिलचस्प हो जाएगी। केकेआर बनाम आरसीबी के इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं रजत पाटीदार और अजिंक्य रहाणे में से कमाई के मामले में कौन आगे है?
IPL 2025: रजत या रहाणे, किसकी नेटवर्थ ज्यादा? (Ajinkya Rahane Vs Rajat Patidar Net Worth)
अगर बात करें अजिंक्य रहाणे की नेटवर्थ की तो वह करीब 80 करोड़ रुपये है। उनके कमाई का जरिया आईपीएल मैच, घरेलू मैच, ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन शूट हैं।
वहीं, रजत पाटीदार की नेटवर्थ की बात करें तो वह लगभर 1.62 करोड़ रुपये हैं। उन्हें बोर्ड की तरफ से सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। ऐसे में रहाणे की नेटवर्थ रजत पाटीदार से कई गुणा ज्यादा हैं।
Ajinkya Rahane Vs Rajat Patidar Stats: दोनों का IPL रिकॉर्ड कैसा?
अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में 185 मैच खेलते हुए 4642 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 105 रन है। उन्होंने 2 बार शतक और 30 बार हाफ सेंचुरी ठोकी हैं, जबकि रजत पाटीदार ने 27 आईपीएल मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 799 रन बनाए। उनका उच्च स्कोर नाबाद 112 रन का रहा। उन्होंने अब तक 1 शतक और 7 बार अर्धशतक जड़ा हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: हो जाइए तैयार... 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत, जानिए टाइम-वेन्यू से लेकर 10 टीमों के कप्तानों के नाम
IPL में RCB और KKR के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब अगर बात करें हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और केकेआर के बीच 34 बार भिड़त हुए है,जिसमें 14 बार आरसीबी ने जीत हासिल की, जबकि 20 बार केकेआर ने बाजी मारी है। वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डेंस में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी ने 4 और केकेआर ने 8 बार मैच में जीत हासिल की है।
RCB और KKR की टीमें इस प्रकार-
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।
केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।