Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajinkya Rahane ने अचानक कप्‍तानी छोड़कर फैंस को चौंकाया, लंबे पोस्‍ट में खोल दिए कई राज

    Ajinkya Rahane टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मुंबई टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनके इस फैसले से टीम को बड़ा झटका लगा है। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अब समय आ गया है कि टीम में नई पीढ़ी के लीडर को तैयार किया जाए और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाए।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 21 Aug 2025 01:21 PM (IST)
    Hero Image
    Ajinkya Rahane ने छोड़ी मुंबई टीम की कप्तानी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि वह अब मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।

    उन्होंने एक्स पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी। रहाणे का मानना है कि अब समय आ गया है कि टीम में नई पीढ़ी के लीडर को तैयार किया जाए और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाए।

    Ajinkya Rahane ने छोड़ी मुंबई टीम की कप्तानी

    दरअसल, 37 साल के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane Mumbai Cricket Team), जिन्होंने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आखिरी सीजन में मुंबई की कप्तानी करते हुए टीम को खिताब जिताया था। उन्होंने अब मुंबई टीम की कप्तानी पद छोड़ने का फैसला लिया। रहाणे ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए लिखा,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "मुंबई टीम की कप्तानी करना और उसके साथ चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही है। नए घरेलू सीज़न से पहले मुझे लगता है कि अब किसी नए युवा को तैयार करने का सही समय है, इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका में आगे नहीं रहने का फैसला किया है।"

    इसके साथ ही रहाणे ने लिखा, "मैं पूरी तरह से तैयार हूं बतौर प्लेयर अपना बेस्ट देने के लिए और मैं मुंबई के साथ अपनी जर्नी को जारी रखूंगा और टीम को और ज्यादा ट्रॉफी जिताने में मदद करूंगा।"

    बता दें कि रहाणे की लीडरशिप में मुंबई में घरेलू क्रिकेट में खूब उपलब्धियां हासिल की, जिसमें सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना शामिल है। उस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने थे। उन्होंने टीम को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाया, लेकिन विदर्भ की टीम से उन्हें 90 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने 7 साल के बाद 2023-24 में खिताब जीता था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में मुंबई ने विदर्भ क्रिकेट टीम को 169 रन से हराते हुए रिकॉर्ड 42वीं पर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

    रहाणे का मुंबई क्रिकेट में एक अहम रोल है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए उन्होंने दूसरे सर्वाधिक रन बनाए हैं। उनसे ऊपर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर हैं। रहाणे ने 76 मैचों में 5932 रन बनाए है, जिसमें उनके बल्ले से 19 सेंचुरी निकी है। इस दौरान उनका औसत 52 का रहा।

    आखिरी बार रहाणे को क्रिकेट के मैदान पर आईपीएल 2025 में देखा गया था, जहां उन्होंने 13 मैचों में 390 रन बनाए थे। केकेआर की टीम उनकी कप्तानी में 2025 सीजन में छठे नंबर पर रही।

    यह भी पढ़ें- इंग्‍लैंड दौरे के बाद अब चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को इस टीम में भी नहीं मिली जगह, करियर पर मंडरा रहा संकट

    यह भी पढ़ें- इधर टेस्ट मैच से ड्रॉप, उधर इस टीम ने बना डाला कप्तान, Shardul Thakur को मिल गई बड़ी जिम्मेदारी