Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस दिन होगी BCCI की सालाना आम बैठक, अध्‍यक्ष समेत कई पदों पर होगा चुनाव

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    एशिया कप की 9 सितंबर से शुरुआत होगी। इस बीच खबर आई है कि इसी महीने बीसीसीआई की सालाना आम बैठक होगी। इस एजीएम में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। मीटिंग के अलावा कई पदों पर चुनाव भी होगा। इन दिनों बोर्ड अध्‍यक्ष का पद खाली है। हाल ही में रोजर बिन्‍नी ने अपना पद छोड़ा था। उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला कार्यवाहक अध्‍यक्ष हैं।

    Hero Image
    28 सितंबर को होगी बीसीसीआई की बैठक।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप की 9 सितंबर से शुरुआत होने जा रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इसी महीने बीसीसीआई की सालाना आम बैठक होगी। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। इतना ही नहीं बैठक के अलावा चुनाव भी होगा। अभी बीसीसीआई अध्‍यक्ष का पद खाली है। हाल ही में रोजर बिन्‍नी ने अपना पद छोड़ा था। उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला कार्यवाहक अध्‍यक्ष हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 सितंबर को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में एजीएम होगी और चुनाव होंगे। बीसीसीआई के सभी पदों पर उस दिन पदाधिकारी चुने जाएंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर पदाधिकारी चुने जाएंगे। एपेक्स कमेटी के लिए जनरल बॉडी और इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी चुने जाएंगे।

    एजेंडा के अनुसार, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के दो सदस्यों का चुनाव, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के एक सदस्य का चुनाव और महिला प्रीमियर लीग की कमेटी का चुनाव भी किया जाएगा। लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर को चुनने के अलावा स्टैंडिंग कमेटी, क्रिकेट कमेटी और अंपायर कमेटी उसी दिन बनाई जाएगी।

    देवजीत सैकिया को इस साल जनवरी में सर्वसम्मति से सचिव चुना गया था, जब जय शाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन का कार्यभार संभाला। अन्य पदाधिकारी जैसे रोहन गौंस देसाई (मार्च में संयुक्त सचिव चुने गए) और प्रभतेज भाटिया (जनवरी में कोषाध्यक्ष चुने गए) भी अपने पदों पर बने रहेंगे।

    एजीएम के एजेंडे में आम निकाय के एक प्रतिनिधि का चुनाव और शामिल करना और साथ ही भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को शीर्ष परिषद में शामिल करना भी शामिल है। बीसीसीआई के लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की नियुक्ति भी एजीएम के दौरान की जाएगी।

    इसके अलावा आईसीसी में बोर्ड के प्रतिनिधि का चयन किया जाएगा। पहले यह बताया गया था कि जुलाई में 70 वर्ष के हुए रोजर बिन्नी सितंबर में होने वाली एजीएम तक बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहेंगे। बैठक की तारीख शनिवार को राष्ट्रीय शासी निकाय द्वारा राज्य संघों को भेजे गए पत्र के माध्यम से तय की गई।

    बता दें कि पूर्व क्रिकेट रोजन बिन्नी जुलाई में 70 साल के हो गए थे। ऐसे में कुछ दिनों पहले ही उन्‍होंने बीसीसीआई अध्‍यक्ष का पद छोड़ दिया था। बोर्ड के संविधान के मुताबिक, कोई भी शीर्ष अधिकारी 70 साल की उम्र के बाद पद पर नहीं रह सकता है। बिन्नी को अक्‍टूबर 2022 में BCCI अध्यक्ष का पद संभाला था। उन्‍होंने पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली की जगह ली थी।

    यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष पद की दौड़ में बड़ा क्रिकेटर, सैकिया-रोहन और प्रभतेज का पद रह सकता है बरकरार

    यह भी पढ़ें- राजीव शुक्ला बने BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष, रोजर बिन्नी की जगह ली; इस नियम के चलते हुआ बदलाव