Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Sridhar: भारत के पूर्व फील्डिंग कोच को अफगानिस्‍तान ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी, अब इस भूमिका में आएंगे नजर

    अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय रामकृष्णन श्रीधर को राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच के रूप में नॉमिनेट किया है। बोर्ड ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। आर श्रीधर ने 2014 से 2017 तक इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में भी काम किया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 21 Aug 2024 09:54 PM (IST)
    Hero Image
    आर श्रीधर को सौंपी गई बड़ी जिम्‍मेदारी। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंंग कोच रामकृष्णन श्रीधर को राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच के रूप में नॉमिनेट किया है। बोर्ड ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 मुकाबलों में कोचिंग का अनुभव

    आर श्रीधर करीब 300 मुकाबलों में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रहे हैं। इस दौरान भारत ने 2 वनडे और 2 टी20 वर्ल्‍ड कप खेले। इतना ही नहीं आर श्रीधर ने 2014 से 2017 तक इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में भी काम किया है।

    श्रीधर लेवल-3 सर्टिफाइड कोच

    श्रीधर लेवल-3 सर्टिफाइड कोच हैं। उन्‍होंने भारतीय अंडर-19 राष्ट्रीय टीम को सहायक कोच और स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में भी काम किया है। 2008 से 2014 तक श्रीधर ने सहायक फील्डिंग और स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में काम किया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि श्रीधर इस भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाएं और उम्मीद है कि भविष्य में उनके साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट रहेगा।

    ये भी पढ़ें: सामने आई Ajay Jadeja की दरियादिली, काम करने के बाद भी नहीं लिया एक भी पैसा, ठुकरा दिए लाखों रुपये

    रामकृष्णन श्रीधर का करियर

    रामकृष्णन श्रीधर ने अपने करियर में 35 प्रथम श्रेणी मैच खेले। इस दौरान 40 पारियों में उन्‍होंने 16.40 की औसत से 574 रन बनाए। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में उन्‍होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। इस प्रारूप में उनके नाम 91 विकेट भी हैं। इसके अलावा 15 लिस्‍ट ए मैच में आर श्रीधर ने 69 रन बनाए हैं और 14 विकेट चटकाए हैं।

    ये भी पढ़ें: अफगानिस्‍तान के युवा बल्‍लेबाज पर 5 साल का बैन, टी20 क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग करने का लगा आरोप