Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बालों पर नहीं बैटिंग पर ध्यान दो', एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय बल्लेबाज को दिखाया आईना, सरेआम दे दिया ज्ञान

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के युवा बल्लेबाज को लेकर अपनी बात रखी है। गिलक्रिस्ट ने भारत का भविष्य माने जाने वाले युवा बल्लेबाज को लेकर कहा है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है न ही बालों पर क्योंकि हेलमेट उतारने के बाद कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं लगता है। गिलक्रिस्ट की बात से माइकल वॉन भी सहमत दिखे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 14 Jan 2025 12:43 PM (IST)
    Hero Image
    एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय युवा खिलाड़ी को लेकर कही बड़ी बात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम के एक युवा बल्लेबाज के बारे में बहुत बड़ी बात कही है और बताया कि उन्हें अपना फोकस शिफ्ट करने की जरूरत है। गिलक्रिस्ट ने कहा है कि भारत का भविष्य माने जा रहे शुभमन गिल को अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है न कि बालों पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल का हाल ही में खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा था। गिल ने तीन मैचों में सिर्फ 93 रन ही बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कोई भी अर्धशतक नहीं निकला था। गिल को तीसरे चौथे मैच में बाहर भी किया गया था। गिलक्रिस्ट ने कहा कि गिल को बालों से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए।

    यह भी पढे़ं- 'वो डॉन ब्रैडमैन को भी परेशान कर देता', जसप्रीत बुमराह को लेकर ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर ने कही बहुत बड़ी बात

    गिलक्रिस्ट ने गिल को दी रेटिंग

    गिलक्रिस्ट ने एक पॉडकास्ट में गिल को रेटिंग दी और उनकी बल्लेबाजी को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें 10 में से तीन अंक देना चाहता था, लेकिन मैं उन्हें चार अंक दूंगा। मुझे लगता है कि कोई भी क्रिकेटर हेलमेट हटाने के बाद अच्छा नहीं लगता। उन्हें बालों से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने की जरूरत है।"

    गिल को भारत का भविष्य माना जाता है। वह भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ थे और अपनी बल्लेबाजी से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। तब गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उसने सभी को हैरान कर दिया था।

    माइकल वॉन भी ना खुश

    गिल से नाखुश सिर्फ गिलक्रिस्ट ही नहीं हैं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी हैं। वॉन ने भी गिल को 10 में से चार अंक दिए हैं। वॉन ने कहा, "मैं उन्हें 10 में से चार अंक देता हूं। गिल ने मुझे परेशान कर दिया। उन्हें बड़े स्कोर बनाने होंगे। वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनकी बल्लेबाजी बेहद खूबसूरत है।"

    गिल ने दिसंबर-2022 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया था। इस टेस्ट मैच में गिल ने 110 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद से गिल के बल्ले से टेस्ट शतक नहीं निकला है।

    यह भी पढे़ं- भारतीय टीम को मिल रही लगातार हार के बाद सख्त हुआ BCCI, अब पूरे दौरे में क्रिकेटरों के साथ नहीं रह सकेंगी पत्नियां