Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर में हुई थी महान पाकिस्तानी स्पिनर की मौत, बेटे को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में मिली जगह

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Mon, 21 Oct 2019 09:58 PM (IST)

    पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सितंबर में हुई थी महान पाकिस्तानी स्पिनर की मौत, बेटे को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में मिली जगह

    कराची, प्रेट्र। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट सीरीज के लिए अपने जमाने के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे सहित पांच नए चेहरे टीम में शामिल किए हैं। हाल में बर्खास्त किए गए कप्तान सरफराज अहमद को दोनों ही टीम से नजरअंदाज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेग स्पिन आलराउंडर 26 साल के उस्मान को टी-20 टीम में चुना गया है। वह पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेले थे। यह कयास लगाए जा रहे थे कि अगर उन्हें पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना जाएगा तो वह ऑस्ट्रेलिया में बस जाएंगे। सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक, मुहम्मद हफीज और अहमद शहजाद को भी टी-20 टीम में नहीं चुना गया है।

    पूर्व कप्तान सरफराज की जगह पर दोनों प्रारूपों में विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान को रखा गया है। मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने टीम की घोषणा की जिसमें बल्लेबाज खुशदिल शाह, तेज गेंदबाज मूसा खान और उस्मान को टी-20 टीम में पहली बार जगह मिली है।

    मूसा खान और नसीम शाह के अलावा बायें हाथ के स्पिनर कासिफ भट्टी को टेस्ट टीम में लिया गया है। तेज गेंदबाज इमरान खान सीनियर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

    टेस्ट टीम :

    अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, इमरान खान सीनियर, इफ्तिखार अहमद, काशिफ भट्टी, मुहम्मद अब्बास, मुहम्मद रिजवान, मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह।

    टी-20 टीम :

    बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैरिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मुहम्मद आमिर, मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान, मुहम्मद रिजवान, मूसा खान, शादाब खान, उस्मान कादिर, वहाब रियाज।