AB De Villiers की क्रिकेट मैदान पर वापसी… इस टीम के लिए खेलते दिखेंगे ‘मिस्टर 360’
एबी डिविलियर्स (AB De Villiers), जिन्हें 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से दुनिया जानती हैं। मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलने की उनकी क्षमता की वजह से उन्हें मिस्टर 360 डिग्री का टैग मिला था। जब वह क्रीज पर बैटिंग करते थे, तब उनके सामने अच्छे-अच्छे दिग्गज गेंदबाजों के भी पसीने छूट जाते थे। वैसे तो उन्हें क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 4 साल हो चुके हैं, लेकिन अब वह एक लीग के जरिए फिर क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
AB De Villiers इस लीग में इस टीम के लिए खेलेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एबी डिविलियर्स (AB De Villiers), जिन्हें 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से दुनिया जानती हैं। मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलने की उनकी क्षमता की वजह से उन्हें मिस्टर 360 डिग्री का टैग मिला था। जब वह क्रीज पर बैटिंग करते थे, तब उनके सामने अच्छे-अच्छे दिग्गज गेंदबाजों के भी पसीने छूट जाते थे। वैसे तो उन्हें क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 4 साल हो चुके हैं, लेकिन अब वह एक लीग के जरिए फिर क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
AB De Villiers इस लीग में इस टीम के लिए खेलेंगे
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL), यूके में 18 जुलाई से 2 अगस्त तक खेलते हुए नजर आएंगे। एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस, और हाशिम अमला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लिए एक मजबूत साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की अगुवाई करेंगे। फैंस क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से ये दिग्गज मैच विनर को देखने के लिए बेहद ही उत्सुक हैं।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम से जुड़ने के बाद एबी डिविलियर्स ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने जैसा कुछ भी नहीं है। फैंस के सामने, जिन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया है, दिग्गजों के इस टीम के साथ वापस आना वास्तव में खास है। WCL क्रिकेट की भावना का उत्सव हैऔर हम यहां सिर्फ हिस्सा लेने के लिए नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा करने और जीतने के लिए आए है।
वहीं, गेम चेंजर्स के संस्थापक और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के मालिक अमनदीप सिंह ने कहा,
यह टीम दुनिया भर के फैंस में जुनून जगाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए तैयार की गई है। एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गजों की विरासत पीढ़ियों से गूंजती है। हम WCL 2025 में उन्हें अपने अभियान का नेतृत्व करते हुए पाकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि साउथ अफ्रीका चैंपियंस टूर्नामेंट में आग लगा देगी।
अमनदीप सिंह (साउथ अफ्रीका चैंपियंस के मालिक)
उनके अलावा साउथ अफ्रीका चैंपियंस के सह-मालिक हैरी सिंह ने कहा कि दिग्गजों को एक साथ वापस लाना एक सौभाग्य की बात है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस खेल के बारे में सब कुछ दर्शाता है जो साहसिक, प्रतिस्पर्धी और भावुक है। हम सिर्फ खेल नहीं रहे हैं-हम फिर से इतिहास बना रहे हैं।
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का ये दूसरा सीजन होगा, जिसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका समेत बड़े देशों की 6 टीमें नजर आएंगी। साउथ अफ्रीका में डिविलियर्स के अलावा हाशिम आमला और क्रिस मॉरिश जैसे स्टार भी नजर आएंगे। उनके अलावा लीग में वेस्टइंडीज के स्टार ओपन क्रिस गेल, पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों की चमक बिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।