Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: कोहली-गेल नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को AB De Villiers ने बताया टी-20 क्रिकेट का बेस्ट प्लेयर

    AB De Villiers On Rashid Khan। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से जाने और पहचाने वाले खिलाड़ी एबी डिविलियर्स(AB De Villiers) ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में अपना पसंदीदा ऑल-टाइम ग्रेटेस्ट खिलाड़ी चुना है।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 06 Mar 2023 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    AB De Villiers On Rashid Khan (Photo-design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। AB De Villiers On Rashid Khan। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से जाने और पहचाने वाले खिलाड़ी एबी डिविलियर्स(AB De Villiers) ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में अपना पसंदीदा ऑल-टाइम ग्रेटेस्ट खिलाड़ी चुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरानी की बता यह है कि डीविलियर्स ने जिस खिलाड़ी को टी-20 का बेस्ट प्लेयर बताया वह न ही विराट कोहली है और न ही क्रिस गेल है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उस प्लेयर का नाम जिसे डी विलियर्स ने टी-20 का पसंदीदा ऑल-टाइम ग्रेटेस्ट खिलाड़ी चुना।

    AB De Villers ने Rashid Khan को बताया टी-20 का ऑलटाइम ग्रेटेस्ट

    दरअसल, दुनिया भर में अपनी लेग स्पिन से धूम मचाने वाले अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) को एबी डीविलियर्स ने टी-20 का ऑल टाइम ग्रेटेस्ट खिलाड़ी बताया है। बता दें कि राशिद ने अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर में जलवा दिखाया और अलग-अलग टी-20 लीग में खुद को साबित किया। एबी डीविलियर्स ने राशिद खान को टी20 का ऑल टाइम ग्रेटेस्ट खिलाड़ी चुनने के पीछे उनके तीनों विभागों में उनके योगदान का जिक्र किया है।

    डीविलियर्स ने कहा,

    ''मेरे ऑल टाइम ग्रेटेस्ट टी20 खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं। वह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। दोनों विभागों में मैच विजेता; वह मैदान में एनर्जी के साथ उतरते हैं और निडर हैं। वह हमेशा जीतना चाहते हैं, बहुत प्रतिस्पर्धी है, और वह सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक नहीं, बल्कि सबसे अच्छे हैं।''

    बता दें कि राशिद खान ने साल 2015 में अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी और इस समय वह टी-20 के मास्टर गेंदबाजों में से एक माने जात हैं। दाएं हाथ के लेग स्पिनर के नाम छोटे फॉर्मेट में 500 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 382 मुकाबले खेले हैं और 18.17 के औसत से 617 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.37 का रहा है। बल्लेबाजी में राशिद के नाम 1893 रन दर्ज हैं। हाल ही में उनका बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस रहा।